मुंबई: नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सवालों का जवाब नहीं देने के मामले में शिवसेना ने शनिवार को उनका समर्थन किया. प्रेस कॉनफ्रेंस के दौरान शुक्रवार को मोदी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ मंच पर मौजूद थे, लेकिन उन्होंने पार्टी के अनुशासन का हवाला देते हुए किसी भी सवाल का जवाब देने से इंकार कर दिया था.
शिवसेना के नेता और राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा, ‘‘संवाददाता सम्मेलन अमित शाह का था और मोदी वहां पार्टी कार्यकर्ता की हैसियत से मौजूद थे. ऐसा नहीं है कि वह सवाल का जवाब नहीं देते. उन्होंने प्रिंट और टीवी दोनों को साक्षात्कार दिए हैं.’’
संवाददाताओं से बातचीत में राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने भाषणों के जरिए जनता से संवाद करते हैं. सवालों के जवाब देने के मुकाबले चुप रहना बेहतर है.
ये भी पढ़ें: मिर्जापुर: अनुप्रिया पटेल ने किया जीत का दावा, कहा- मोदी ही दोबारा बनेंगे पीएम
मोदी की केदारनाथ और बद्रीनाथ यात्रा के संबंध में सवाल करने पर राउत ने कहा, ‘‘अच्छी बात है कि वह मंदिर जा रहे हैं. यह हिन्दू धर्म है और राजनीति नहीं.’’
महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहे जाने के संबंध में राउत ने कहा कि ऐसी टिप्पणियां करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और ऐसी टिप्पणियों से चुनाव परिणाम प्रभावित नहीं होंगे.
ये भी पढ़ें:
बिहारः वोटर लिस्ट से गायब है लालू के बेटे तेजस्वी का फोटो, फिर भी डाल सकेंगे वोट
केदारनाथ: सुबह दर्शन करने के बाद बोले पीएम मोदी- 'मैं भगवान से कुछ नहीं मांगता'
गोडसे विवाद: सीएम नीतीश बोले- ‘साध्वी का बयान बर्दाश्त से बाहर, पार्टी से बाहर करे BJP’
जन्म से जुड़ी पटना की सबा और फराह को मिला स्वतंत्र वोटिंग का अधिकार, आज करेंगी मतदान
वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को काफिले के साथ यात्रा न करने दे निर्वाचन आयोग- कांग्रेस