मुंबई: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि वह अब भी जवान हैं और महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना को हराने तक आराम नहीं करेंगे. पवार दिसंबर में 79 साल के हो जाएंगे. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वे अकोला के बालापुर में एक रैली को संबोधित करने के दौरान उन्होंने ये बात कही. राज्य में विधानसभा की कुल 288 सीटों पर 21 अक्टूबर को चुनाव होने हैं और नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे.
शरद पवार की पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी. पवार ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘किसी ने कहा कि मैं इस उम्र में भी प्रचार कर रहा हूं. मैं आपकी पार्टी का अध्यक्ष हूं. ऐसा दोबारा न कहें. क्या मैं बूढ़ा हो गया हूं?’’ तभी किसी ने भीड़ में से कहा, ‘‘अभी तो मैं जवान हूं.’’पवार ने तुरंत जवाब दिया, ‘‘मैं भी अभी जवान हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘चिंता न करें. मैं इन लोगों (सत्तारूढ़) को घर भेजने के बाद घर जाऊंगा.’’ सीट बंटवारे के तहत एनसीपी और कांग्रेस 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बची हुई 38 सीटें सहयोगियों को मिली हैं.
कांग्रेस को अब संजय निरूपम की जरूरत नहीं, चाहें तो छोड़कर जा सकते हैं- सुशील कुमार शिंदे
वहीं आज दूसरी तरफ राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शरद पवार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि एनसीपी प्रमुख को पता है कि उनकी पार्टी आधी खाली हो चुकी है. विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के कई नेताओं ने साथ छोड़ दिया, फडणवीस इसी की ओर इशारा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने चुनाव से पहले ही हार मान लिया है.
महाराष्ट्र चुनाव: अजित पवार ने कांग्रेस-एनसीपी के विलय को खारिज किया
उधर शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने कांग्रेस और एनसीपी के विलय को खारिज किया. दरअसल कांग्रेस के सीनियर नेता सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि भविष्य में एनसीपी और कांग्रेस एक हो सकते हैं. शिंदे के इस बयान को अजित पवार ने निजी राय बताया. उन्होंने कहा कि सुशील शिंदे ने अपने विचार व्यक्त किए हैं जो उनका अधिकार है.
यह भी देखें