दिल्ली चुनाव: दिल्ली की सभी 70 सीटों पर मतदान आखिरी दौर में है और चुनाव लड़ने वाली मुख्य दलों ने प्रचार अभियान में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. आम आदमी पार्टी को टक्कर देने के लिए बीजेपी ने ना सिर्फ अपने सभी बड़े नेताओं को मैदान में उतारा हुआ है, बल्कि कैंपेन में मशहूर कलाकारों की सहायता भी ली जा रही है. बीजेपी नेता और हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी दिल्ली में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए वोट मांग रही है. हालांकि सपना चौधरी को एक सभा में अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा.

सपना चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सपना चौधरी बीजेपी उम्मीदवार के लिए वोट देने की अपील कर रही है. सपना चौधरी सभा में मौजूद लोगों से पूछती है, ''आप लोग किसे वोट देंगे?'' इसके जवाब में सभा में मौजूद कुछ लोग आम आदमी पार्टी का नाम लेते हैं. जवाब सुनकर सपना चौधरी थोड़ी असहज हो जाती हैं.

हालांकि सपना चौधरी ने एक बार फिर से लोगों से ये पूछने की कोशिश की कि वो किसे वोट देंगे. लेकिन भीड़ से जोर-जोर से आवाज आने लगी, 'केजरीवाल को केजरीवाल को.' ट्विटर पर सपना चौधरी का यह करीब 30 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है.

बीजेपी सदस्य हैं सपना चौधरी

सपना चौधरी ने पिछले साल लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी की सदस्यता ली थी. सपना चौधरी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के साथ पहले भी प्रचार करती हुई नज़र आई हैं. हालांकि हरियाणा विधानसभा चुनाव में सपना चौधरी ने सिरसा में बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय कैंडिडेट गोपाल कांडा के पक्ष में प्रचार किया था, जिसे लेकर बाद में काफी विवाद भी देखने को मिला.

दिल्ली चुनाव: प्रचार खत्म होने के बाद भी वोट मांगने के लिए बीजेपी ने बनाई खास रणनीति, अध्यक्ष ने दिया ये आदेश