नई दिल्ली: हरियाणा की मशहूर डांसर और 'बिग बॉस 11' फेम सपना चौधरी ने कांग्रेस में शामिल होने की खबरों का खंडन किया है. सपना चौधरी ने कहा है कि उनका कांग्रेस में जाने का कोई इरादा नहीं है. सपना ने उन तस्वीरों को पुराना बताया है, जिसमें दावा किया गया था सपना कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. सपना ने यह भी कहा है कि वह लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रचार नहीं करेंगी.

सपना ने प्रेस कांफ्रेंस करके कहा है, ''मैं अभी अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी हूं, इसलिए मैं अभी किसी पार्टी में शामिल नहीं हो रही हूं.'' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे जब भी किसी पार्टी में शामिल होंगी सबसे पहले मीडिया को इस बारे में बताएंगी.

कल सपना चौधरी की कांग्रेस नेताओं के साथ कुछ तस्वीरें सामने आईं थीं. जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ले ली है. इन तस्वीरों को लेकर उन्होंने साफ कर किया की ये तस्वीरें पुरानी है. इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि उनकी भविष्य में भी कांग्रेस से जुड़ने की कोई इच्छा नहीं है.

सपना चौधरी और कांग्रेस कनेक्शन की चर्चा उस वक्त हुई थी, जब पिछले साल वह सोनिया गांधी से मिलने का वक्त मांगने कांग्रेस दफ्तर पहुंची थीं और खुलकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका की तारीफ की थी.

यूपी: सहारनपुर में बोले सीएम योगी- मोदी के 55 महीनों का काम कांग्रेस के 55 साल पर भारी