मुंबई: 24 अक्तूबर की सुबह से महाराष्ट्र विधानसभा के नतीजे आने शुरु हो जाएंगे और शाम होते होते साफ हो जाएगा कि किस पार्टी के हिस्से कितनी सीटें आईं. इससे पहले शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि राज्य में बिना शिवसेना के बीजेपी सत्ता तक नहीं पहुंच पाएगी.

दरअसल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद आए कुछ एग्जिट पोल्स ने यह दिखाया है कि बीजेपी अकेले बल पर सरकार बना सकती है. ऐसे में एक क्षेत्रीय समाचार चैनल से बात करते हुए वरिष्ठ शिवसेना नेता ने दावा किया कि उनकी पार्टी ने जिन 124 सीटों पर चुनाव लड़ा था, उनमें से वह 100 सीटों पर जीत हासिल करेंगे.

जोमैटो में काम करता था कमलेश तिवारी की हत्या का आरोपी, इंटरनेट यूजर्स ने कंपनी पर साधा निशाना

आपको बता दें कि बीजेपी ने राज्य में 164 सीटों पर चुनाव लड़ा है जिसमें छोटे सहयोगियों के उम्मीदवार भी शामिल हैं, जिन्होंने बीजेपी के चुनाव निशान पर ही चुनाव लड़ा था. राज्य में कुल 288 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हुए हैं.

(फाइल फोटो)

एक्जिट पोल में एनडीए के जीतने की संभावना

राज्य में विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद आए ज्यादातर एग्जिट पोल में एनडीए को आराम से बहुमत मिलते हुए दिखाया गया है. इस गठबंधन में शिवसेना और अन्य पार्टियां शामिल हैं. हालांकि इनमें से एक पूर्वानुमान में बीजेपी को बहुमत के करीब दिखाया गया है. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए 145 सीटों की जरूरत होती है.

बड़ी खबरें: कमलेश तिवारी के परिवार को मुआवजा देगी यूपी सरकार, MTNL-BSNL का होगा विलय

राउत ने कहा,"बीजेपी बिना शिवसेना की सहायता से अगला सरकार नहीं बना सकती है. मेरा मानना है कि शिवसेना 100 सीटों पर जीत हासिल करेगी. बीजेपी-शिवसेना गठबंधन इस विधानसभा चुनाव में 200 से ज्यादा सीटें जीतेगा."

शिवसेना ने 2014 के विधानसभा चुनाव में 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी. उस समय शिवसेना का चुनाव पूर्व गठबंधन बीजेपी के साथ नहीं था. बीजेपी ने 122 सीटों पर जीत दर्ज की थी. दोनों ही पार्टियां बाद में सरकार में सहयोगी थी.