Lok Sabha Election 2024: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त देश के सबसे बड़े टैक्सपेयर्स में शामिल हैं और उनके परिवार का राजनीति से भी गहरा नाता रहा है. ऐसे में खबरें आई थीं कि लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस उन्हें हरियाणा की करनाल सीट से टिकट दे सकती है, लेकिन संजय दत्त ने इसे गलत बताया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे. संजय दत्त की कुल संपत्ति 300 करोड़ रुपए से ज्यादा है. उनके पिता और उनकी बहन राजनीति में रहे हैं. हालांकि, संजय का फिलहाल ऐसा कोई प्लान नहीं है.


हरियाणा की करनाल लोकसभा सीट पर राज्य के पूर्व मु्ख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर चुनाव लड़ रहे हैं. चर्चा थी कि कांग्रेस पार्टी इस सीट से संजय दत्त को टिकट दे सकती है. यहां तक कहा गया कि उनका नाम फाइनल हो चुका है. हालांकि, संजय दत्त ने इन बातों को कारिज करते हुए कहा "मैं अपने राजनीति में शामिल होने की सभी अफवाहों को खत्म करना चाहूंगा. मैं किसी भी राजनीतिक दल में शामिल नहीं हो रहा हूं और चुनाव भी नहीं लड़ रहा हूं. अगर मैंने कभी राजनीति में आने का फैसला किया तो सबसे पहले मैं ही इसकी जानकारी दूंगा. खबरों में मेरे बारे में जो भी चल रहा है, उस पर विश्वास न करें।" 


राजनीति से पुराना नाता

संजय दत्त का राजनीति से पुराना नाता रहा है. उनके पिता मनमोहन सरकार में मंत्री रहे थे और उनकी बहन प्रिया दत्त भी सांसद रह चुकी हैं. खुद संजय दत्त अभय सिंह चौटाला के चुनाव प्रचार के लिए कई बार हरियाणा आ चुके हैं. संजय दत्त का पुश्तैनी घर हरियाणा के यमुनानगर में है.


कितनी है संपत्ति?

रिपोर्ट के अनुसार संजय दत्त की कुल संपत्ति 300 करोड़ रुपए से ज्यादा है. वह देश के सबसे बड़े इंडिविजुअल इनकम टैक्सपेयर्स में भी गिने जाते हैं. संजय दत्त हर महीने 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करते हैं. इस तरह से देखें तो हर साल उनकी कमाई 12 करोड़ रुपये से ज्यादा बैठती है. उनके घर की कीमत 100 करोड़ से ज्यादा आंकी जाती है. उनकी कमाई के कई जरिए हैं. फिल्मों में काम करने के अलावा उनका अपना प्रोडक्शन हाउस है. उसके अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी उनकी मोटी कमाई होती है. संजय दत्त एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 5-6 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. वह हर फिल्म के लिए भी 5 से 10 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.


यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से 11 दिन पहले कैसे बदल गया यूपी का समीकरण! 3 सर्वे ने चौंकाया