Rajya Sabha Election: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बाद उत्तर प्रदेश से अब समाजवादी पार्टी (SP) भी आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है. पार्टी तीन सदस्यों को संसद के उच्च सदन भेजने वाली है. सपा जिन उम्मीदवारों को राज्यसभा भेज सकती है, उनमें जया बच्चन, रामजीलाल सुमन और आलोक रंजन शामिल है. फिलहाल इन नामों को लेकर मंथन हो रहा है.

हैरान करने वाली बात यह है कि इस पूरे चुनाव में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं है. सपा ने भी इस किसी मुस्लिम को उम्मीदवार नहीं बनाया है. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि आखिर अखिलेश यादव की पार्टी क्यों मुसलमानों को मौका नहीं दे रही है. हालांकि, खबरे हैं कि पार्टी आखिरी समय में किसी मुस्लिम कैंडिडेट को उम्मीदवार बना सकती हैं. 

सपा ने मुस्लिम क्यों नहीं बनाया उम्मीदवार?बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव ने इस बार मुस्लिम उम्मीदवार को इसलिए राज्यसभा का टिकट नहीं दिया है, क्योंकि पिछली बार पार्टी ने दो मुस्लिम कैंडिडेट्स को उच्च सदन भेजा था. इसके अलावा पार्टी की नजर दलित वोटर्स पर भी है. ऐसे में दलित वोटर्स को साधने के लिए पार्टी ने रामजीलाल को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है.

बीजेपी ने 7 उम्मीदवार किए घोषितइससे पहले बीजेपी अपने कोटे की सात सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया था. पार्टी ने आरपीएन सिंह, सुधांशु त्रिवेदी, चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत, नवीन जैन कैंडिडेट बनाया है. 

27 फरवरी को वोटिंगगौरतलब है कि उत्तर प्रदेश से 10 राज्यसभा की सीटों समेत देश के 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा. चुनाव आयोग ने गुरुवार (8 फरवरी) को इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. राज्यसभा के लिए 15 फरवरी तक नामांकिन दाखिल किए जा सकेंगे. 20 फरवरी तक कैंडिडेट्स अपना नाम वापस ले सकते हैं.

किस पार्टी के कितने सांसद हो रहे रिटायरइस साल बीजेपी के 32 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल पूरा हो रहा है. इसके बाद कांग्रेस का नंबर है, जिसके 11 सांसद रिटायर होंगे. टीएमसी के 4, बीआरएस के 3 सांसद शामिल हैं. इसके अलावा जेडीयू, बीजेडी और आरजेडी के दो-दो सदस्य रिटायर हो रहे हैं. एनसीपी, एसपी, शिवसेना, टीडीपी, वाईएसआरसीपी, एसडीएफ, सीपीआई, सीपीआईएम और केरल कांग्रेस के एक-एक सांसद इस साल अपना कार्यकाल पूरा करेंगे.

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: कब आएगी बीजेपी की पहली लिस्ट, होंगे कितने नाम, क्यों हो रही देरी, पढें अंदर की बात