Rajya Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों पर मंगलवार  (27 फरवरी) को वोटिंग होनी है. चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के खेमे में हलचल मच गई है. वोटिंग से पहले पार्टी ने सभी विधायकों की बैठक बुलाई थी और उनके लिए डिनर का आयोजन किया था. डिनर में पार्टी के 8 विधायक शामिल नहीं हुए. 

इन विधायकों में पूजा पाल, राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह, अमेठी विधायक महाराजी देवी, विनोद चतुर्वेदी, मनोज पांडेय, पल्लवी पटेल और आंबेडकरनगर विधायक राकेश पांडेय शामिल हैं. इन विधायकों को डिनर पार्टी में शामिल होने पर सपा को आज होने वाले मतदान में क्रॉस वोटिंग का डर सता रहा है. अगर ऐसा हुआ तो सपा का खेल बिगड़ सकता है. 

सपा को क्रॉस वोटिंग का डरसमाजवादी पार्टी को अपना तीसरा उम्मीदवार जीताने के लिए पहले से ही तीन वोट कम थे. इन तीन वोटों को हासिल करने के लिए पार्टी ने राजा भैया से बात की, जिनके पास दो वोट हैं. इसके अलावा पार्टी ने निर्दलीयों उम्मीदवारों से भी अपने उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने के लिए चर्चा की. तीन वोटों के जुगाड़ में जुटी सपा के अपने 8 विधायक ही क्रॉस वोटिंग कर दें तो पार्टी का तीसरा प्रत्याशी हार जाएगा.

बीजेपी ने एक्स्ट्रा कैंडिडेट उतारादूसरी ओर चुनाव में बीजेपी एक अतिरिक्त सीट जीतने की कोशिश कर रही है. बीजेपी के पास अपने 7 उम्मीदवारों को राज्यसभा भेजने के लिए पर्याप्त वोट हैं, लेकिन उसने चुनाव में अपना 8वां उम्मीदवार भी उतारा है. इसके चलते यहां मुकाबला रोचक हो गया है.

यूपी विधानसभा में NDA और इंडिया का संख्याबलयूपी विधानसभा में बीजेपी के पास 252, अपना दल (एस) के पास 13, निषाद पार्टी- 6, एसबीएसपी- 6, जनसत्ता दल- 2 और आरएलडी के पास 9 वोट हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी के पास 108 और कांग्रेस के पास 2 विधायक हैं, जबकि बीएसपी के पास एक वोट है. क्रॉस वोटिंग से होगा 10 उम्मीदवार का चयनसमाजवादी पार्टी को अपने तीसरे उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए सिर्फ तीन वोटों की जरूरत है. सपा और कांग्रेस के पास कुल मिलाकर 110 विधायक हैं. संख्याबल के हिसाब से न तो बीजेपी के पास आंकड़े पूरे हैं और न ही सपा के पास ऐसे में यह तय है 1 उम्मीदवार का चयन क्रॉस वोटिंग से होगा. 

यह भी पढ़ें- 'ये वादा नहीं, गारंटी है, गरीब परिवार को हर महीने मिलेंगे 5000 रुपये', आंध्र प्रद्रेश में बोले मल्लिकार्जुन खरगे