Lok Sabha Election 2019: बीजेपी के सांसद उदित राज के टिकट को लेकर सस्पेंस बरकरार है. इस बीच सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उदित राज से बात की है और उन्हें संयम बरतने को कहा है. बता दें कि बीजेपी ने आज दिल्ली की दो सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया. इससे पहले रविवार को चार सीटों पर कैंडिडेट के नाम की घोषणा की गई थी लेकिन उत्तर-पश्चिम दिल्ली पर अभी अपने उम्मीदवार का एलान नहीं किया है. उदित राज इसी सीट से मौजूदा सांसद हैं.

इससे पहले उदित राज ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि बीजेपी दलितों के साथ धोखा नहीं करेगी. उन्होंने कहा था कि कहा कि टिकट को लेकर अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, निर्मला सीतारमण, अरुण जेटली से बात करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं हुई.

गौरतलब है कि पूर्व आईआरएस उदित राज 2014 लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे. उदित राज ने बीजेपी के साथ रहने के बावजूद कई मौकों पर पार्टी नेताओं के रुख की आलोचना कर चुके हैं. उन्होंने एससी-एसटी एक्ट का भी समर्थन किया था.

दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं. यहां छठे चरण में 12 मई को वोट डाले जाएंगे. कांग्रेस ने छह और आम आदमी पार्टी ने सात उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. 2014 के चुनाव में बीजेपी ने सभी सात सीटों पर जीत दर्ज की थी.

यह भी देखें