टोंक: राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी के एक मात्र मुस्लिम उम्मीदवार को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. पायलट ने कहा कि क्या वह टोंक से अपनी पार्टी के उम्मीदवार यूनुस खान के लिए वोट मांगने आयेंगे.

बुधवार को पूरे दिन नौ पंचायतों और शहर में चुनाव प्रचार के दौरान पायलट ने बीजेपी पर धर्म और जाति के नाम राजनीति करने का आरोप लगाया. ‍ट‍ोंक में अपने हर भाषण के दौरान सचिन पायलट ने युनुस खान के साथ चुनावी लड़ाई को व्यक्तिगत की जगह विचारधारा की लड़ाई बताया. पायलट ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री राज्य के अलग-अलग हिस्सों में प्रचार के लिए जा रहे हैं, क्या वो यहां भी आएंगे.

अपना पहला विधानसभा चुनाव लड़ रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की सभाओं में शहरी इलाकों के साथ ग्रामीण इलाकों से भी भारी संख्या में लोग जुट रहे हैं. बुधवार को प्रचार के दौरान भी गांवों में लोगों ने पायलट को बैलगाड़ी और रथ में बैठाकर और फलों से तोलकर अनोखा स्वागत किया. इस दौरान पायलट ने टोंक के वोटरों से उन्हें राज्य में सबसे ज्यादा मतों से विजयी बनाने की अपील की.

Rajasthan Shikhar Sammelan: राम मंदिर 1992 में ही बन चुका है, बस भव्य बनना बाकी है- प्रकाश जावड़ेकर

पायलट ने कहा कि केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार है. लोगों को विकास की उम्मीद थी. ऐसे में किसानों के आत्महत्या करने से उन्हें बहुत दुख पहुंचा है.

यह भी देखें