झालावाड़: राजस्थान में चुनाव तारीखों के एलान के बाद सभी दलों में टिकट बंटवारे को लेकर उठापटक भी शुरू हो गई है. टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में 'बिलकुल सही लोगों को टिकट मिलेगा.' राहुल गांधी ने कहा कि कार्यकर्ता ही कांग्रेस की रीढ हैं और इस बार कार्यकर्ताओं से पूछकर, कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के लोगों को ही टिकट दिया जाएगा. कांग्रेस अध्यक्ष ने यहां अपनी पहली जनसभा में लोगों से कहा कि सिर्फ ताली बजाने से कुछ नहीं होगा बल्कि मतदान के समय ईवीएम मशीन का बटन भी दबाना है. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सही लोगों को ही टिकट देगी.

राजस्थान के दो दिवसीय चुनावी दौरे पर आए राहुल ने अपने भाषण के दौरान जब ललित मोदी के मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे के साथ कथित रिश्तों का जिक्र किया तो जनसभा में उमड़ी भीड़ ताली बजाने लगी. इस पर राहुल ने मुस्कुराते हुए चुटकी ली, "आप लोग ताली बजा रहे हैं लेकिन नुकसान तो आपका हो रहा है. पैसा आपकी जेब से निकाला जा रहा है. ताली बजाने से कुछ नहीं होने वाला यहां पे, बटन दबाने से होगा."

अरुण जेटली ने विजय माल्या को देश से भगाया है: राहुल

राहुल ने आरोप लगाया कि विजय माल्या देश के 9000 करोड़ रुपये लेकर भाग गया. राहुल के मुताबिक जाने से पहले 'उसने संसद में अरुण जेटली से बात की और कहा मैं जा रहा हूं लंदन, जेटली जी ने कहा, 'जाइए.' इस पर ठहाके गूंजे तो राहुल ने कहा,'देखिए पुलिस वाले हंस रहे हैं. कोई अगर किसी चोर को भगा देता है तो ये लोग चोर को पकड़कर उसे दो लाठी लगाकर अंदर कर देते हैं लेकिन देश का वित्त मंत्री 9000 करोड रुपये के चोर को भगा देता है और कुछ नहीं होता.'

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से जनता की नाराजगी बनेगी बीजेपी के लिए हार की वजह: कांग्रेस

यह भी देखें: