नई दिल्ली: राजस्थान में चुनावी खर्चे को पूरा करने के लिए कांग्रेस पार्टी घर-घर दस्तक दे रही है. कार्यकर्ताओं और पार्टी से जुड़े लोगों को चंदा जमा करने का आदेश दिया गया है. इसके लिए कांग्रेस ने कूपन छपवाकर सभी जिलों में भेजे हैं. अकेले राजस्थान से 280 करोड़ से ज्यादा जमा करने का लक्ष्य है.
बता दें कि हर बूथ से कांग्रेस ने 55 हजार रुपये चंदे का लक्ष्य रखा है. राजस्थान में कुल 51 हजार 796 बूथ हैं. पूरे प्रदेश से 284 करोड़ रुपये चंदा जमा करने का लक्ष्य है. पार्टी ने 100, 500 और 1000 रुपये के कूपन छपवाए हैं. सभी बूथ के प्रभारियों को कूपन वाला बुक दिया गया है. चंदा देने वालों को पार्टी कार्यकर्ता रसीद जरूर देते हैं.
मध्य प्रदेश: बीजेपी में टिकट के लिए नेता पुत्रों की बड़ी जमात, सीएम शिवराज का नाम भी शामिल
हालांकि पार्टी कार्यकर्ता ये भी मान रहे हैं कि चुनाव तैयारियों के बीच ये काम मुश्किल साबित हो रहा है. पार्टी के लिए चंदा जमा करने वाले आम लोग भी कांग्रेस के इस जनसंपर्क अभियान का मकसद समझ रहे हैं. चंदे की ये रकम दिवाली या चुनाव प्रक्रिया शुरू होने तक जमाकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजने को कहा गया हैं. प्रदेश में सात दिसंबर को एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे और 11 दिसंबर को नतीजे आएंगे.
यह भी देखें