नई दिल्ली: राजस्थान बीजेपी में टिकट को लेकर मचे घमासान के बीच एक और नया मामला सामने आया है. जयपुर राजपरिवार की सदस्य और सवाई माधोपुर से बीजेपी की विधायक दीया कुमारी ने उनके टिकट को लेकर चल रही अटकलों के बीच साफ़ किया है कि अगर वो विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी तो सिर्फ सवाई माधोपुर सीट से ही लड़ेंगी. किसी दूसरी सीट से उनके लिए चुनाव लड़ना संभव नहीं होगा.
दीया कुमारी ने साफ़ कर दिया कि अगर उन्हें उनकी मौजूदा सीट से दोबारा उम्मीदवार नहीं बनाया गया तो वो चुनाव ही नहीं लड़ेंगी. दीया कुमारी की राह इस बार आसान नहीं दिख रही क्योंकि लम्बे अर्से से बीजेपी से दूर रहे मीणा समाज के कद्दावर नेता डॉ किरोड़ी लाल मीणा फिर से बीजेपी में लौट चुके हैं.
सवाई माधोपुर डॉ किरोड़ी लाल का प्रभाव क्षेत्र है और वो अपने किसी ख़ास को वहां से इस बार उम्मीदवार बनाने के इच्छुक है. इन्हीं तमाम अटकलों के बीच दीया कुमारी को जयपुर की झोटवाड़ा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बनाये जाने की चर्चा भी खूब चल रही है. लेकिन दीया कुमारी सीट बदले जाने को लेकर कतई तैयार नहीं है.
राजस्थान: बीजेपी को जोरदार झटका, मौजूदा सांसद और विधायक ने थामा कांग्रेस का 'हाथ'
दीया कुमारी ने कहा कि उन्होंने सवाई माधोपुर में विकास के खूब काम करवाए है इसलिए वो ये सीट छोड़ती हैं तो वो नई सीट से चुनाव नहीं लड़ सकती.
यह भी देखें