Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान में विधानसभा की 199 सीटों के लिए आज (25 नवंबर) मतदान हो रहा है. इस बार सभी पार्टियों को मिलाकर 1862 प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में हैं. तीन दिसंबर को राजस्थान समेत चार अन्य राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणाम आ जाएंगे. इस बार पूरे देश की नजर राजस्थान विधानसभा चुनावों के परिणाम पर ही है. बताया जा रहा है कि यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच इस बार कड़ा मुकाबला है.


इसके अलावा राजस्थान सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवारों की वजह से भी पिछले दिनों चर्चा में आया था. लोगों ने इनके बारे में काफी बात की, लेकिन यह सिक्के का एक पहलु है. सिक्के के दूसरे तरफ ऐसे प्रत्याशी भी हैं जिनके पास एक रुपये की संपत्ति भी नहीं है. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, इन कैंडिडेट्स ने अपने ऐफिडेविट में यही जानकारी दी है. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ उम्मीदवारों के बारे में.


1. बनवारी लाल शर्मा – बनवारी लाल शर्मा अलवर जिले के थानागाजी सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी हैं. इन्होंने अपनी संपत्ति जीरो बताई है.


2. हेमंत शर्मा - अलवर जिले के बहरोड़ सीट से चुनाव लड़ रहे इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी के एडवोकेट हेमंत शर्मा के पास भी जीरो संपत्ति है.


3. दीपक कुमार मीना - सम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी के दीपक कुमार मीना सवाईमोधपुर जिले की सवाई मोधुपुर सीट से ताल ठोक रहे हैं. इनके पास भी कोई संपत्ति नहीं है.


4. बद्रीलाल - आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के बद्रीलाल, झालावाड़ जिले की एससी आरक्षित डग सीट से मैदान में हैं. इन्होंने भी अपने ऐफिडेविट में जीरो संपत्ति बताई है.


5. नाहर सिंह - मजदूर किसान अकाली दल के टिकट पर गंगानगर जिले की एससी आरक्षित सीट रायसिंहनगर से नाहर सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. इनके पास भी कोई संपत्ति नहीं है.


6. कन्हैयालाल - बीकानेर जिले की नोखा सीट से कन्हैयालाल निर्दलीय ही चुनाव लड़ रहे हैं. इन्होंने भी अपने हलफनामे में एक भी रुपये की संपत्ति न होने की बात कही है.


7. वेद प्रकाश यादव – एक भी रुपये की संपत्ति न होने का दावा करने वाले वेद प्रकाश यादव अलवर जिले के मुंडावर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.


8. पुरुषोत्तम भाटी – पुरुषोत्तम भाटी अजमेर जिले के ब्यावर क्षेत्र से चुनावी मैदान में हैं. इन्होंने अपने ऐफिडेविट में जीरो रुपये की संपत्ति की बात कही है.


ये हैं 500 रुपये के मालिक


दूसरी ओर कुछ प्रत्याशी ऐसे हैं जिन्होंने हलफनामे में बताया है कि उनके पास 500 रुपये की संपत्ति है. बहुजन शोषित समाज संघर्ष समता पार्टी की कुसुम लता हिंडौन सीट से चुनाव लड़ रही हैं. वहीं, बहुजन मुक्ति पार्टी से लाभ चंद्र कुमार चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा क्षेत्र से ताल ठोक रहे हैं. दोनों ने अपने ऐफिडेविट में बताया है कि उनके पास कुल 500 रुपये की संपत्ति है.


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply


ये भी पढ़ें


Israel-Hamas War: हमास की कैद से 24 बंधक रिहा, गाजा में पहुंची सबसे बड़ी मानवीय मदद, क्या अब थम जाएगा युद्ध? पढ़ें अपडेट्स