Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए हुए 25 नवंबर को हुए मतदान की मतगणना को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु ने आज सभी प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. भरतपुर के महारानी जया कॉलेज में बनाये गए स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीनों की सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. तीन दिसंबर को होने वाली मतगणना के लिए अंदर जाने वाले कर्मचारियों, अधिकारियों और प्रत्याशियों के एजेंटों को अंदर जाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रवेश पत्र बनाये गए हैं. बिना प्रवेश पत्र के किसी को भी अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूपतीन दिसंबर को होने वाली मतगणना को लेकर समस्त तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सभी प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक की गई है चुनाव आयोग द्वारा वीसी भी की जा रही है. स्ट्रांग रूम के पास ही मतगणना के रूम है जिनमे 9 टेबल ईवीएम मशीन की मतगणना और तीन टेबल पोस्टर बैलेट पेपर की काउंटिंग के लिए लगाई गई है. कुल 12 टेबल काउंटिंग के लिए लगाई गई हैं. इसके अलावा आरओ टेबल भी लगाई जाएगी. मीडिया रूम भी बनाया जाएगा और प्रत्येक राउंड की एंट्री और पब्लिक अनाउंसमेंट भी राउंड वाइज किया जाएगा.
भरतपुर जिले की सात विधानसभा सीट के लिए मतदान 25 नवंबर को हुआ था. सातों विधानसभा सीट की मतगणना भरतपुर स्थित महारानी जया कॉलेज के टीचिंग ब्लॉक में की जाएगी. सातों विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए अलग-अलग रूम बनाये गए है और सुरक्षा की दृष्टि से यातायात को भी डायवर्ट किया जाएगा. बैरिकेडिंग कर सुरक्षा की सम्पूर्ण व्यवस्था की जा रही है.
क्या कहना है जिला निर्वाचन अधिकारी का जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु ने बताया है की 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. आज सभी प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है. सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है.
स्ट्रांग रूम के पास ही मतगणना के रूम है जिनमे 9 टेबल ईवीएम मशीन की मतगणना और 3 टेबल पोस्टर बैलेट पेपर की काउंटिंग के लिए लगाई गई है. कुल 12 टेबल काउंटिंग के लिए लगाई गई है इसके अलावा आरओ टेबल भी लगाई जाएगी. चुनाव आयोग के दिशा निर्देश अनुसार व्यवस्था की जा रही है.
ये भी पढ़ें