Rajasthan Congress Former MP Join BJP: राजस्थान में इस साल के आखिरी में विधानसभा का चुनाव होना है लेकिन उससे पहले ही कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है. पार्टी के नागौर से पूर्व सांसद रही ज्योति मिर्धा बीते दिनों बीजेपी में शामिल हो गई हैं. वहीं इसपर कांग्रेस स्ट्रैटेजिक कमेटी के अध्यक्ष और बायतु से मौजूदा विधायक हरीश चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. चौधरी ने कहा कि किसी का जाना पार्टी के लिए नफा नुकसान नहीं.
हरीश चौधरी ने ज्योति मिर्धा के बीजेपी में जाने को लेकर कहा कि कांग्रेस किसी व्यक्ति से नहीं बना है, कांग्रेस एक सोच है, विचारधारा है. उन्होंने कहा कि अगर उनके जाने से झटके हमारी सोच को लगेंगे वो बड़े झटके होंगे लेकिन किसी व्यक्ति के आने और किसी के पार्टी से जाने पर देश को और कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं होने वाला है.
ज्योति मिर्धा ने बीजेपी ज्वाइन करने के बाद कांग्रेस पर साधा निशानाज्योति मिर्धा ने सोमवार (11 सितंबर) को बीजेपी हेडक्वार्टर में पार्टी का दामन थामने के बाद कांग्रेस और राज्य की गहलोत सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस में कार्यकर्ताओं का दम घुट रहा है इसी वजह से लोग कांग्रेस छोड़ बीजेपी के साथ जा रहे हैं. उन्होंने राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ आपराधिक घटनाओं पर भी गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. बता दें कि ज्योति मिर्धा नागौर राजस्थान के प्रमुख राजनीतिज्ञ नाथूराम मिर्धा की पोती
'मजबूत उम्मीदवार को टिकट देनी चाहिए'वहीं, इस पर कांग्रेस नेता और बायतु से विधायक हरीश चौधरी ने कहा कि चुनाव के वक्त के अंदर कई लोग अपनी राजनीतिक दल छोड़ कर दूसरे दल में जाते हैं वो उनकी व्यक्तिगत निर्णय है. उन्होंने कहा कि उनके ज्योति मिर्धा के साथ अच्छे संबंध थें और आगे भी रहेंगे. चौधरी ने कहा,हमारे पास जो विरासत है वो कांग्रेस है.राहुल गांधी जी यही देश और दुनिया को समझाना चाहते है कि व्यक्ति से बड़ा चीज सोच है.
बायतु से कांग्रेस विधायक ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को जमीनी स्तरों पर जाकर फीडबैक के माध्यम से राज्य की स्थिति जानने की कोशिश करनी चाहिए, जिससे की जो उम्मीदवार जिताऊ होगा उसको टिकट देने पर विचार किया जाए. उन्होंने आगे यह भी कहा कि अगर बायतु विधानसभा सीट पर मैं मेरे से ज्यादा मजबूत उम्मीदवार है तो उसको टिकट देनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- IANS C Voter Survey: तेलंगाना और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों से वोटर्स सबसे ज्यादा नाराज, सर्वे में हुआ बड़ा खुलासा