जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रदेश में नामांकन पत्र भरने का कार्य शुरू हो जाएगा जो 19 नंवबर तक चलेगा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि नामांकन पत्र सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक लिए जाएंगे.

निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक नामांकन की अंतिम तिथि 19 नवंबर, नाम निर्देशनों की स्क्रूटनी की तारीख 20 नवंबर, नामांकन वापस लेने की तिथि 22 नवंबर है.

छत्तीसगढ़: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर आ टिका है राजनांदगांव में चुनावी दंगल

आनंद कुमार ने बताया कि नामांकन पत्र भरते समय उम्मीदवार को रिटर्निंग आफीसर या सहायक रिटर्निंग आफीसर के कार्यालय की 100 मीटर की परिधि में तीन वाहन ले जाने की अनुमति होगी. साथ ही रिटर्निंग आफीसर या सहायक रिटर्निंग आफीसर के कार्यालय में उम्मीदवार के नामांकन भरते समय सिर्फ चार लोग ही जा सकेंगे. बता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए सात दिसम्बर को मतदान होगा जबकि 11 दिसम्बर को नतीजे आएंगे.

यह भी देखें