नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज केरल के वायनाड सीट से नामांकन दाखिल किया. उसके बाद उन्होंने बहन प्रियंका गांधी के साथ रोड शो में भाग लिया. रोड शो खत्म होने के बाद राहुल गांधी ने वायनाड सीट से चुनाव लड़ने की वजह बताई और इसी बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी पर निशाना साधा.
राहुल ने कहा, ''मैं केरल केवल यह संदेश देने आया हूं कि पूरब से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक भारत देश एक है. जिस तरह सरकार काम कर रही है, नरेंद्र मोदी और आरएसएस काम कर रहे हैं. लोगों को लग रहा है कि उनकी संस्कृति, उनकी भाषा पर हमला हो रहा है. मैं उत्तर भारत के भी साथ हूं तो दक्षिण के भी साथ हूं.''
जब कांग्रेस अध्यक्ष से पूछा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी आपके वायनाड सीट से लड़ने पर निशाना साध रही है तो उन्होंने कहा कि मेरे लिए मोदी या योगी आदित्यनाथ का बयान मायने नहीं रखता है. मेरे लिए किसान और बेरोजगारी मुद्दा है. राहुल गांधी ने कहा, ''देश के युवा नौकरियों के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य में भटक रहे हैं.''
वायनाड के वोटरों से प्रियंका की अपील, कहा- मेरे भाई राहुल गांधी का ध्यान रखना, बहुत साहसी है
इस दौरान राहुल गांधी सत्तारूढ़ वामदलों के गठबंधन वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) पर बयान देने से बचते दिखे. उन्होंने कहा, ''मैं जानता-समझता हूं कि सीपीएम में शामिल मेरे भाई-बहन मेरे खिलाफ बोलेंगे, मुझ पर हमला करेंगे, लेकिन मैं पूरे प्रचार अभियान के दौरान उनके खिलाफ एक शब्द नहीं बोलने जा रहा.''
वायनाड सीट पर राहुल गांधी का मुकाबला एलडीएफ के उम्मीदवार पीपी सुनीर और एनडीए के उम्मीदवार भारत धर्म जन सेना (BDJS) के अध्यक्ष तुषार वेल्लापल्ली से है.
राहुल गांधी ने 12 बजे के करीब नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर राहुल अपनी बहन प्रियंका गांधी, के सी वेणुगोपाल और मुकुल वासनिक के साथ नजर आए. जिला मुख्यालय में उन्होंने जिला कलेक्टर ए आर अजयकुमार को दस्तावेज सौंपें.
वायनाड का गणित: राहुल गांधी के मुकाबले टक्कर में होगा लेफ्ट, हाशिए पर होगी बीजेपी
कांग्रेस प्रमुख की हाई प्रोफाइल यात्रा के मद्देनजर कलक्ट्रेट कार्यालय के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. इससे पहले गांधी, प्रियंका और अन्य नेता यहां एक विशेष हेलीकॉप्टर के जरिए पहुंचे थे, जिसे नजदीक एक स्कूल के ग्राउंड मे उतारा गया था.
चिलचिलाती गर्मी के बीच, यहां महिलाओं और युवाओं सहित पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं ने पार्टी के झंडे लहराए और नारे लगाए. नामांकन दाखिल करने के बाद राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी के साथ एक खुली गाड़ी में रोड शो शुरू किया.
केरल में लोकसभा की 20 सीटें हैं, जहां 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. 2014 के लोकसभा चुनाव में सीपीआई और सीपीआईएम ने कुल छह, कांग्रेस ने आठ, मुस्लिम लीग ने 2 और अन्य ने चार सीटों पर जीत दर्ज की थी.