नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज जी-20 देशों के राजनयिकों के साथ दोपहर के भोज पर मुलाकात कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में पाकिस्तान को नहीं बुलाया गया है. इस कार्यक्रम में G-20 देश और पाकिस्तान को छोड़कर सभी पड़ोसी देशों के करीब 30 राजनयिकों को बुलाया गया है.


सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी इस लंच कार्यक्रम में राजनयिकों के साथ पाकिस्तान को घेरने के मुद्दे पर चर्चा कर सकते हैं. पुलवामा आतंकी हमले के बाद कांग्रेस ने सरकार को समर्थन देते हुए कहा था कि मोदी सरकार और सेना जो भी कदम उठाएगी वह उसके साथ खड़ी है. कांग्रेस ने कहा कि आतंकवाद को बढ़ावा देना किसी को भी स्वीकार्य नहीं है.


लोकसभा चुनाव: गठबंधन के लिए एचडी देवगौड़ा से मिले राहुल गांधी, JDS ने मांगी 10 सीटें


लंच का कार्यक्रम 15 फरवरी को आयोजित किया जाना था, लेकिन 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले के बाद इसे रद्द कर दिया गया था. कांग्रेस ने पार्टी कार्यकारिणी की बैठक को भी टाल दिया था. लंच का कार्यक्रम दिल्ली के पांच सितारा होटल में हो रहा है और इसे कांग्रेस के विदेश विभाग ने आयोजित किया है.