चंडीगढ़पंजाब में गुरु का खेल भी आज शुरू होने वाला है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि मुख्यमंत्री बनने जा रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह के विरोध के बावजूद पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने सिक्सर लगा दिया है और वो उप मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. पार्टी आलाकमान चाहता है कि सिद्धू को पंजाब का डिप्टी सीएम बनाया जाए, लेकिन सीएम बनने जा रहे अमरिंदर सिंह इसके लिए तैयार नहीं हैं.


पंजाब: आज कैप्टन अमरिंदर सिंह 9 मंत्रियों के साथ लेंगे सीएम की शपथ, सिद्धू हो सकते हैं डिप्टी सीएम


सूत्रों के मुताबिक सिद्धू को पंजाब का उप मुख्यमंत्री बनाने के लिए कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को दखल देना पड़ा. दरअसल सूत्रों के मुताबिक कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान साफ कर दिया था कि वो गुरु को कैबिनेट मंत्री बनाने के लिए तैयार हैं, उप मुख्यमंत्री नहीं.


IN PICS: जानें- पंजाब में अमरिंदर की कैबिनेट में कौन-कौन बनने जा रहे हैं मंत्री


सूत्रों के मुताबिक, सिद्धू तक जब ये खबर पहुंची तो उन्होंने मंत्री पद के प्रस्ताव को उसी तरह मैदान से बाहर पहुंचा दिया जिस तरह से वो क्रिकेट के मैदान में छक्का मारा करते थे.


खुद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एलान किया है कि अब वो भविष्य में चुनावी मैदान में नहीं उतरेंगे. सूत्रों के मुताबिक इसी बात को सामने रखकर सिद्धू ने कांग्रेस आलाकमान को उपमुख्यमंत्री बनाने के लिए तैयार कर लिया यानी पहली उप मुख्यमंत्री और बाद में मुख्यमंत्री.


सूत्रों के मुताबिक, गुरू ने कांग्रेस आलाकमान के सामने दलील दी है कि अगर वो पांच साल तक उप मुख्यमंत्री पद पर रहकर शानदार काम करते हैं, तब वो अगले पंजाब चुनाव में अपना करिश्मा दिखा पाएंगे. सूत्रों के मुताबिक सिद्धू की यही दलील काम कर गई.


गुरू ने सिक्सर तो लगा दिया है, लेकिन खबर ये है कि कैप्टन अभी भी उन्हें वाइस कैप्टन बनाने को तैयार नहीं हैं.  सूत्रों के मुताबिक अमरिंदर सिंह इस बारे में कांग्रेस आलाकमान से बात कर रहे हैं.


चुनाव से ठीक पहले सिद्धू कांग्रेस में आए थे. सिद्धू इससे पहले बीजेपी में थे और अमृतसर से सांसद थे, लेकिन अकाली दल से मतभेद की वजह से उन्होंने चुनाव से दो महीने पहले बीजेपी छोड़ दी और चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में आ गए. पहली बार सिद्धू ने अमृतसर ईस्ट से विधानसभा का चुनाव लड़ा और बड़ी जीत दर्ज की.