Punjab Elections 2022: आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Elections) के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरुवार को 27 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी. पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला (Vijay Sampla) को फगवाड़ा विधानसभा (Phagwara) से उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि पंजाब में भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींढसा की अध्यक्षता वाले शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठबंधन किया है.


सीटों के बंटवारे के मुताबिक, राज्य विधानसभा की 117 सीटों में से भाजपा 65 और पीएलसी 37 सीटों से चुनाव लड़ेगी, जबकि शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) को 15 सीटें दी गयी हैं. भाजपा पंजाब के लिए 34 उम्मीदवारों की पहली सूची पहले ही जारी कर चुकी है.


इस तरह भाजपा 65 में से 61 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. पार्टी की पहली सूची में किसान परिवारों के 12 नेताओं, 13 सिखों और आठ दलितों को टिकट दिया गया था. पार्टी की इस सूची में तीन महिलाओं को उम्मीदवार बनाया गया है. भोआ से सीमा कुमारी, अटारी से बलविंदर कौर और बलुआना से वंदना सागवान को टिकट दिया गया है.


पार्टी ने गुरदासपुर से परमिंदर सिंह गिल, बटाला से फतेह सिंह बाजवा, डेरा बाबा नानक से कुलदीप सिंह कहलों, मजीठा से प्रदीप सिंह भुल्लर, अमृतसर पश्चिम से अमित वाल्मीकि, शाहकोट से नरिंदर पाल सिंह चंडी, करतारपुर से सुरिंदर महे, जालंधर कैंट से सरबजीत सिंह मक्कड़, आनंदपुर साहिब से परमिंदर शर्मा, रूपनगर से इकबाल सिंह लालपुरा और चमकौर साहिब से दर्शन सिंह शिवजोत को उम्मीदवार बनाया है.


पंजाब की 117 विधानसभा सीट के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है. पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था और उसने 23 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. हालांकि वह मात्र तीन सीट ही जीत सकी थी. वर्तमान में उसके दो ही विधायक हैं, क्योंकि एक सीट पर उपचुनाव में उसके उम्मीदवार को पराजय का मुंह देखना पड़ा था.


अमरिंदर सिंह ने भी 22 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है, जिसमें भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान अजितपाल सिंह को नकोदर से प्रत्याशी बनाया गया है. अमरिंदर खुद पटियाला शहर सीट से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी की ओर से जारी किए गए लिस्ट में अटारी सुरक्षित सीट से बलविंदर कौर को चुनावी मैदान में उतारा गया है. करतारपुर सुरक्षित सीट से सुरिंदर महे को टिकट दिया गया है तो वहीं जालंधर कैंट से सरबजीत सिंह मक्कड़ को जबकि आनंदपुर साहिब से परमिंदर शर्मा पर पार्टी ने भरोसा जताया है.





बता दें कि पंजाब में सभी 117 सीटों के लिए 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. राज्य में सत्ताधारी कांग्रेस का मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी से माना जा रहा है. वहीं शिरोमणी अकाली दल बीएसपी के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में है. सभी दलों की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाई जाए.


दिल्लीवालों को राहत: 50% क्षमता के साथ खुलेंगे रेस्टोंरेट्स-सिनेमा हॉल, खत्म होंगा वीकेंड कर्फ्यू, जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद


Delhi Corona: स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन बोले- दिल्ली में कोरोना के हालात पर नियंत्रण, आज आ सकते हैं 5 हजार नए मामले