चंडीगढ़: पंजाब में अगली सरकार कांग्रेस की बनने जा रही है. कांग्रेस ने राज्य में 10 साल के बाद सत्ता में वापसी की है. पंजाब में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस विधायक दल की आज बैठक होगी. बैठक दोपहर दो बजे शुरु होगी, जिसमें कैप्टन अमरिंदर सिंह को विधायक दल का नेता चुना जाएगा.


यूपी में कांग्रेस भले ही हार गई लेकिन पंजाब से उसके लिए खुशखबरी आयी. कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में कांग्रेस ने पंजाब में ज़बरदस्त जीत हासिल की है. अकाली दल बीजेपी गठबंधन को जहां सिर्फ 18 सीटें मिलीं, वहीं कांग्रेस को 77 सीटों पर जीत मिली है.  पहली बार लड़ रही आम आदमी पार्टी 20 सीटों पर जीती है. अन्य के हिस्से में दो सीट आई हैं. अमृतसर ईस्ट से चुनाव जीते नवजोत सिंह सिद्दू ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस की जीत से विपक्षियों का अहंकार टूटा है.



कैप्टन अमरिंदर बनेंगे मुख्यमंत्री


कैप्टन अमरिंदर पंजाब के मुख्यमंत्री होंगे, इसका ऐलान खुद राहुल गांधी चुनाव प्रचार के दौरान कर चुके थे. आज दोपहर करीब दो बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें अमरिंदर सिंह को विधायक दल का नेता चुन लिया जाएगा.  साथ ही शपथ ग्रहण समारोह और मंत्रिमंडल गठन का पर भी फैसला किया जाएगा.