पंजाब की अमृतसर ईस्ट विधानसभा सीट सूबे की हाई प्रोफाइल सीट थी. यहां से कांग्रेस के दिग्गज नेता नवजोत सिंह सिद्धू और शिरोमणि अकाली दल के बिक्रम मजीठिया मैदान में थे. दोनों की गिनती सूबे के दिग्गज नेताओं में होती है. इस सीट पर सीधा मुकाबला इन्हीं दोनों उम्मीदवारों के बीच था. लेकिन बाजी एक ऐसा नेता ने मारी है जिनके बारे में बहुत कम ही लोगों को मालूम है. इस सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार जीवन ज्योत कौर ने बड़े अंतर से दोनों दिग्गज नेताओं को हराया है. जीवन ज्योत कौर को 39,679 वोट मिले तो वहीं नवजोत सिंह सिद्धू के खाते में 32929 वोट आए. बिक्रम मजीठिया को 25188 वोट मिले. वह तीसरे नंबर पर रहे.  


अमृतसर ईस्ट सीट सुर्खियों तब आई जब शिरोमणी अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने अपने साले और मजीठा से तीन बार के विधायक बिक्रम सिंह मजीठिया को नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ उतारा.पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने अपनी सेफ सीट मजीठा छोड़ी. यहां से उनकी पत्नी गनीव कौर मजीठिया ने उतरीं और 25,000 से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत गईं.


आज तक कोई चुनाव नहीं हारे थे सिद्धू


नवजोत सिंह सिद्धू साल 2004 में राजनीति में आए और छा गए. उन्होंने अमृतसर से पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा था और कांग्रेस के आर एल भाटिया को 90 हजार वोटों से शिकस्त दी थी. 2009 के लोकसभा चुनाव में वह दोबारा जीते, लेकिन 2014 में बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया. हालांकि पार्टी ने राज्यसभा के रास्ते उन्हें संसद भेजा.


सिद्धू 2017 में कांग्रेस से जुड़े. और अमृतसर ईस्ट से विधानसभा चुनाव लड़ा.  उन्हें 60 हजार 477 वोट मिले थे. उन्होंने अकाली-बीजेपी गठबंधन के उम्मीदवार राजेश कुमार हनी को 42 हजार 809 वोटों से हराया. हनी को सिर्फ 17,668 वोट हासिल हुए थे. तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के सर्बजोत धंजल रहे थे, जिन्हें 14 हजार 715 वोट मिले थे. यानी पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू आज तक कोई चुनाव नहीं हारे थे. 


ये भी पढ़ें- कांग्रेस के 5 राज्यों में खराब प्रदर्शन पर आया राहुल गांधी का पहला बयान, जानें क्या कहा?


Uttarakhand Election Result 2022: बड़ी जीत की ओर बीजेपी, लेकिन अपनी ही सीट नहीं बचा पाए सीएम पुष्कर सिंह धामी