Punjab Election Result: पंजाब विधानसभा के शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी को भारी बढ़त मिलती दिख रही है. आम आदमी पार्टी को अब तक 90 से ज्यादा सीटों पर बढ़त मिल गई है. वहीं सत्ताधारी कांग्रेस 13 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. रुझानों के बाद AAP नेताओं और समर्थकों ने जश्न मनाना भी शुरू कर दिया है. सीएम उम्मीदवार भगवंत मान के घर के बाहर जश्न जारी है. वहीं पार्टी नेता राघव चड्ढा ने कहा है कि जल्द ही भगवंत मान सीएम पद की शपथ लेंगे. 

लोगों को पसंद आई केजरीवाल-भगवंत मान की जोड़ी - चड्ढाआम आदमी पार्टी को मिल रही बढ़त को देखते हुए चल रहे जश्न के बीच पार्टी नेता राघव चड्ढा ने कहा कि, पंजाब के लोगों ने आम आदमी पार्टी को मौका देने का मन बना लिया है और जल्द से जल्द भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. राघव चड्ढा ने कहा कि, हम पहले दिन से कह रहे थे कि आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. पंजाब के लोगों ने भगवंत मान और केजरीवाल की जोड़ी को गले से लगाया है. पंजाब की सियासत के बड़े बड़े लोगों के सिंहासन डोल गए, उनकी अपनी सीटों पर भी हालत खराब है. 

हॉट सीटों की बात करें तो अमृतसर ईस्ट सीट पर आम आदमी पार्टी उम्मीदवार जीवन ज्योत कौर सबसे आगे चल रही हैं. वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू हैं. तीसरे नंबर पर अकाली दल के बिक्रमजीत सिंह मजीठिया हैं. उधर चमकौर सिंह साहिब से सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पिछड़ रहे हैं. इस सीट पर AAP उम्मीदवार डॉ चरणजीत सिंह पहले नंबर पर चल रहे हैं. 

ये भी पढ़ें - 

UP Election 2022: चुनावी नतीजों के बीच राकेश टिकैत ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- 'जनता नाराज है, कुछ असर तो दिखाई ही देगा'

Punjab Election 2022: भगवंत मान, अमरिंदर सिंह और सुखपाल खैरा जैसे बड़े नाम पीछे, रुझानों में 'AAP' आगे