Punjab Election Update: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पंजाब के धुरी विधानसभा में व्यापारियों को संबोधित किया. धुरी आज पंजाब की सबसे हॉट और वीआईपी सीट है, क्योंकि आम आदमी पार्टी (AAP) के सीएम कैंडिडेट भगवंत मान (Bhagwant Mann) यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने संबोधन के दौरान का कि "भगवंत मान पंजाब के होने वाले सीएम हैं और सीएम के हल्के में तो सबसे ज्यादा काम होते हैं. तो यहां की सबसे समस्याएं दूर होंगी."


अरविंद केजरीवाल ने कहा, "भगवंत मान 2014 और 2019 में यहां से लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. दो दिन पहले चन्नी साहब ने कहा कि भगवन्त मान चुनाव हार रहे हैं, आप तो उन्हें जिताओगे ही, लेकिन मैं आपसे विनती करने आया हूं कि उन्हें रिकॉर्ड मार्जिन से जिताओ, 51 हजार से ज्यादा की लीड होनी चाहिए. पीएम की सुरक्षा पर राजनीति नही होनी चाहिए. केंद्र और बीजेपी से हमारे बहुत मतभेद हैं, लेकिन देश और जनता के मुद्दे पर हमने कभी राजनीति नहीं की. कोरोना के मुद्दे पर कई बार प्रोवोक किया केंद्र ने, लेकिन हमने सब मैनेज किया."


केजरीवाल ने कहा, "आप की पंजाब में सरकार बनेगी तो हम सुरक्षा के मुद्दे पर केंद्र के साथ होकर चलेंगे, झुकना भी पड़ेगा तो झुकेंगे, पंजाब की सुरक्षा हमारे ईगो से बहुत ज्यादा है. ईमानदार सरकार रहे तो किसी की हिम्मत नहीं कि पंजाब में बम या विस्फोटक आ जाए. जिस पुलिस अधिकारी को पैसे इकट्ठे करके मुख्यमंत्री तक पहुंचाना है, वो तो नशे ही बिक़वाएगा. यही पंजाब पुलिस कमाल करके दिखाएगी. हमने दिल्ली में टीचर नहीं बदले, उन्हीं 60 हजार शिक्षको ने बेहतर परिणाम दिया."


केजरीवाल ने व्यापारियों से किया यह वादा


केजरीवाल ने कहा कि, "पंजाब में हम रेडराज बन्द करेंगे, जैसा दिल्ली में किया है. जब हमारी सरकार बनी तो बजट 22 हजार करोड़ था, आज 70 हजार करोड़ है. हम VAT को घटाकर 5 परसेंट के स्लैब में लाए हैं. पंजाब पर 3 लाख करोड़ का कर्ज है, लेकिन वो आया कहां से, भ्रष्टाचार से आया. हमारी प्लानिंग चल रही है, सरकार बनते ही भ्रष्टाचार रोकने के लिए कड़ा कदम उठाएंगे." केजरीवाल ने कहा, "निर्णय आप व्यापारी लेंगे, सरकार उसे लागू करेगी. हम चाहते हैं कि पंजाब में व्यापार और इंडस्ट्री बड़े स्तर और बढ़े. आज बच्चे विदेश जा रहे हैं. हम सिस्टम को सिम्प्लीफाई करेंगे. सब करेंगे लेकिन आपका भरोसा चाहिए कि भगवंत मान 51 हजार वोट से जीतेंगे." 


यह भी पढ़ेंः Deep Sidhu Death: पंजाबी फिल्मों के अभिनेता दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत


देशभर में छिड़े विवाद के बीच महाराष्ट्र के ठाणे में लड़कियों ने हिजाब पहनकर खेला फुटबॉल मैच