Punjab Election 2022:  पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है.  शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार बनती नजर आ रही है. हालांकि जैसे-जैसे वोटों की गिनती पूरी होगी इनमें बदलाव भी होगा. बहरहाल जो भी हो शुरुआती रूझान में कांग्रेस (Congress) की हालत खस्ता नजर आ रही है. ताजा रुझानों की बात करें तो कांग्रेस को 14 और आम आदमी पार्टी को 89 सीटों पर बढ़त मिल रही है, वहीं बीजेपी 4 सीटों पर आगे चल रही है.


कांग्रेस सासंद जसबीर सिंह गिल ने उठाए गंभीर सवाल


वहीं पंजाब में रुझानों के साथ ही कांग्रेस में बगावत की आहट भी आने लगी है. कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह गिल (Jasbir Singh Gill) ने ने ट्वीट कर गंभीर सवाल उठाए हैं. बता दें कि कांग्रेस सांसद ने अपने ट्वीट में लिखा है, “ अंदरूनी कलह, अनुशासनहीनता, नोटों के टिकट, कार्यकर्ताओं का मोहभंग, नेताओं के अहंकार ने पंजाब में कांग्रेस को परास्त कर दिया है.”



कांग्रेस आलाकमान को टिकटों के आवंटन की समीक्षा करनी चाहिए- गिल


जसबीर सिंह गिल ने अपने एक और ट्वीट में लिखा है, “ कांग्रेस आलाकमान को टिकटों के आवंटन की समीक्षा करनी चाहिए और जिम्मेदारी तय करनी चाहिए, असली, मेहनती, वफादार और ईमानदार कांग्रेसियों की योग्यता और जीत की अनदेखी करते हुए उन नेताओं को जवाबदेह बनाना चाहिए, जिन्हें टिकट मिला है.”



Punjab Election Results: नतीजों के बाद अहम मीटिंग बुलाएगी कांग्रेस, नवजोत सिंह सिद्धू ने दी जानकारी


पंजाब में कांग्रेस की हार के लिए हरीश चौधरी और अजय माकन जिम्मेदार- गिल


गिल ने अपने एक और ट्वीट में लिखा है, “पंजाब में कांग्रेस की हार के लिए हरीश चौधरी और अजय माकन को कई स्पष्टीकरण देने पड़ेंगे. 3 महीने पहले पंजाब की जीत पक्की थी, लेकिन इन दोनों के पंजाब में प्रवेश के बाद टिकट वितरण ने राज्य में पार्टी को बर्बाद कर दिया है. इन्होंने नोट पॉकेट में डाले, विपक्ष ने वोटों को पॉकेट में डाला.”



बता दें कि पंजाब में 117 सीटों के लिए एक चरण में 20 फरवरी को मतदान हुआ था. वहीं आज वोटों की गिनती के बाद नतीजे घोषित हो जाएंगे. इसी के साथ साफ हो जाएगा कि प्रदेश में जनता ने किस पार्टी को सत्ता पर बैठाया है.


ये भी पढ़ें


Punjab Election Result 2022: एक्टर सोनू सूद की बहन मालविका सूद मोगा सीट से पीछे, जानें- सिद्धू मूसेवाला का हाल