Shivsena on CM Charanjit Singh Channi Statement: पंजाब में विधानसभा चुनाव की वोटिंग से ठीक पहले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के बयान को लेकर पंजाब (Punjab) से लेकर यूपी तक घमासान मचा हुआ है. सीएम चन्नी के 'भगाओ यूपी-बिहार के भैयों को' बयान को लेकर अब शिवेसना (Shivsena) ने उनपर निशाना साधा है. शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने कहा है कि यूपी-बिहार के लोग भी हिन्दुस्तानी हैं, इसलिए उनका मजाक उड़ाना बंद करें.


प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट किया है, ''राजनीतिक दलों ने यूपी और बिहार के लोगों को विफल कर दिया है, इसलिए जिनके पास विकल्प है वे पलायन कर जाते हैं. ठीक वैसे ही जैसे भारतीय विदेश जाना चाहते हैं. बाद की सरकारें उन्हें अवसर और रोजगार नहीं दे पाती, लेकिन जब वे दूसरे राज्यों में होते हैं तो उसकी अर्थव्यवस्था में उनका योगदान होता है. सस्ते मजदूर आपके सेवा प्रदाता हैं, वे आपके व्यवसायी हैं, उद्यमी हैं, विधायक हैं और नौकरशाह हैं. सबसे जरूरी बात यह है कि वह भारतीय हैं. उनका मजाक उड़ाना बंद करो.''






सीएम चन्नी ने रैली में क्या कहा था?


रूपनगर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के साथ रैली कर रहे सीएम चन्नी ने कहा था, ''एकजुट हो जाओ पंजाबियों. यूपी, बिहार और दिल्ली के भइयों को पंजाब में घुसने नहीं देना है, जो यहां राज करना चाहते हैं.'' चन्नी की कोशिश थी पंजाबी अस्मिता को जगाकर कांग्रेस के लिए वोट जुटाने की, लेकिन चन्नी की ये कोशिश अब कांग्रेस पर भारी पड़ गई है. सबसे पहले बीजेपी ने चन्नी का ये बयान सोशल मीडियो पर अपलोड कर सवाल दागा.


ऐसे करेगी कांग्रेस यूपी और देश का विकास?- अमित मालवीय


बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने ट्वीट किया, ''मंच से पंजाब के मुख्यमंत्री यूपी, बिहार वालों को अपमानित करते हैं और प्रियंका वाड्रा बगल में खड़े हो कर हंस रही हैं, तालिया बजा रही हैं. ऐसे करेगी कांग्रेस यूपी और देश का विकास? लोगों को आपस में लड़ा कर?''









बता दें कि पंजाब में यूपी-बिहार के लाखों लोग रहते हैं जो छोटे मोटे रोजगार से सूबे की आर्थिक सेहत को दुरुस्त रखने में योगदान देते हैं, लेकिन अब इन्हीं को सियायी फायदे के लिए गाली देना कितना सही है, ये सवाल सभी पूछ रहे हैं.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: अपराध मुक्त यूपी का दावा, तो इतने दागियों को किसने टिकट बांटे?


Hijab Controversy: ओवैसी बोले- PM Modi को मुस्लिम महिलाओं का आशीर्वाद, तो बेटियों से हिजाब का अधिकार क्यों छीन रही है BJP