Bhagwant Mann: पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने बता दिया है कि उनका सीएम उम्मीदवार कौन होगा. चंडीगढ़ में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान के नाम का ऐलान किया. केजरीवाल ने कहा कि, सीएम उम्मीदवार को लेकर लोगों से सुझाव मांगा गया था. जिसके बाद पार्टी इस फैसले पर पहुंची है. 


केजरीवाल ने कहा कि, आज पंजाब के लिए कई मायनों में ऐतिहासिक दिन है. मैं जहां भी जाता था लोग एक ही सवाल पूछते थे कि दूल्हा कौन है? हमने लोगों से कहा था कि हम आपको ऐसा चेहरा देंगे जिस पर आप सभी को गर्व होगा. 


21 लाख 59 हजार लोगों ने दी अपनी राय
केजरीवाल ने कहा कि, पंजाब में हमने देखा कि लोग अपने घर के आदमी को सीएम चेहरा बना देते हैं. लेकिन हमने अलग प्रक्रिया अपनाई. अगर भगवंत मान का नाम सामने रख देते तो भाई-भतीजावाद का आरोप लगता. हमने पंजाब के करोड़ों लोगों से पूछा कि आप बताइए कि कौन सीएम चेहरा हो सकता है. इसके लिए एक नंबर जारी किया गया. जिसमें लोगों ने अपनी राय दी. जिसके बाद 21 लाख 59 हजार मैसेज हमें मिले. 


ये भी पढ़ें - Sand Mining Case: पंजाब में ED की बड़ी कार्रवाई, CM चन्नी के करीबी रिश्तेदार समेत 10 जगहों पर की छापेमारी


भगवंत मान सीएम चेहरे की पहली पसंद
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, माहौल और सारे सर्वे बता रहे हैं कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. यानी सीएम के तौर पर जिसके नाम का ऐलान हुआ है वो पंजाब के अगले मुख्यमंत्री होंगे. 21 लाख 59 हजार वोटों में कई लोगों ने मेरा नाम डाल दिया, उन वोटों को हमने साइड कर दिया. बाकी 93.3 फीसदी लोगों ने सरदार भगवंत मान का नाम लिया. दूसरे नंबर पर नवजोत सिंह सिद्धू थे, उन्हें 6.6 फीसदी वोट मिले. 


भगवंत मान के समर्थकों ने मनाया जश्न
भगवंत मान का नाम सीएम के चेहरे के तौर पर करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने उन्हें गले लगाकर इसकी बधाई दी. इसके बाद भगवंत मान के समर्थन में जमकर नारेबाजी हुई और उनके समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया. फिलहाल पंजाब में भगवंत मान के समर्थक पूरी तरह जश्न में डूबे हैं. भांगड़ा, मिठाइयां और बधाई का सिलसिला शुरू हो चुका है. 


ये भी पढ़ें - UP Election 2022: सीएम योगी के खिलाफ इस BJP विधायक को टिकट देना चाहते हैं अखिलेश यादव, खुद किया एलान