Punjab Assembly Election: पंजाब में चुनावी समर अपने चरम पर है. लड़ाई आखिरी दौर में है. सभी पार्टियों के सूरमा जोर आजमाइश में जुटे हुए हैं. कांग्रेस पर खुद को सत्ता में बरकरार रखने की बड़ी चुनौती है. लिहाजा प्रचार के आखिरी दिनों में आज राहुल और प्रियंका दोनों पंजाब में होंगे.


आज कहां रैली करेंगे राहुल और प्रियंका गांधी


राहुल गांधी फतेहगढ़ साहिब जिले के बस्सी पठाना के न्यू दाना मंडी में रैली करेंगे. इसके अलावा वह शाम 4 बजे पंजाब के सरहिंद में न्यू अनाज मंडी में चुनाव प्रचार करेंगे. वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज पंजाब के पठानकोट में दोपहर 12 बजे रैली करेंगी तो लुधियाना में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में डोर टू डोर  कैंपेन करेंगी. 


अमृतसर में चुनाव प्रचार और प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे केजरीवाल 


गौरतलब है कि पंजाब में जहां कांग्रेस की ओर से प्रचार के लिये मैदान में राहुल-प्रियंका होंगे तो वहीं बीजेपी की ओर से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अमृतसर और आनंदपुर साहिब में रैली को संबोधित करेंगे. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने भी पिछले एक हफ्ते से पंजाब में डेरा डाला हुआ है. अरविंद केजरीवाल भी आज अमृतसर में चुनाव प्रचार करेंगे. केजरीवाल अमृतसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह 11 बजे वह अमृतसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.


20 फरवरी को होना है मतदान


गौरतलब है कि 20 फरवरी को पंजाब में चुनाव के लिये वोटिंग होनी है. पहले 14 फरवरी को प्रदेश में मतदान होना था मगर सभी राजनीतिक दलों ने रविदास जयंती के मद्देनजर सम्मिलत रूप से चुनाव की तारीखों को बढ़ाने का आग्रह किया था. इसलिये चुनाव आयोग ने एक सर्वदलीय बैठक में यह फैसला लिया कि पंजाब में मतदान की तारीख को बढ़ाकर 14 से 20 फरवरी कर दिया जायेगा. 


Bappi Lahiri: आज सुबह 10 बजे होगा बप्पी लहरी का अंतिम संस्कार, जूहु स्थित 'लाहिड़ी हाऊस' से निकलेगी अंतिम यात्रा


Exclusive: ओवैसी बोले- हिजाब हमारा संवैधानिक अधिकार, हिंदू भगवा शॉल पहनें, कौन रोका है