Punjab Election: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है. मंगलवार को उन्होंने धुरी में व्यापारियों के साथ टाउनहॉल कार्यक्रम में हिस्सा लिया. धुरी पंजाब की सबसे हॉट और वीआईपी सीट है, क्योंकि AAP के सीएम कैंडिडेट भगवंत मान यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट भी किया है. उन्होंने लिखा, मैं अभी धुरी में था. चन्नी साहिब, भगवंत धुरी से कम से कम 51,000 वोट से जीत रहे हैं.और आप दोनों सीटों से हार रहे हैं.


वहीं व्यापारियों से बातचीत में केजरीवाल ने कहा, भगवंत मान पंजाब के होने वाले सीएम हैं और सीएम के हल्के में तो सबसे ज्यादा काम होते हैं. तो यहां की सब समस्याएं दूर होंगी. भगवंत मान 2014 और 2019 में यहां से लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. दो दिन पहले चन्नी साहब ने कहा कि भगवंत मान चुनाव हार रहे हैं, आप तो उन्हें जिताओगे ही, लेकिन मैं आपसे विनती करने आया हूं कि उन्हें रिकॉर्ड मार्जिन से जिताओ, 51 हजार से ज्यादा की लीड होनी चाहिए.






केजरीवाल ने आगे कहा, पीएम की सुरक्षा पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. केंद्र और BJP से हमारे बहुत मतभेद हैं, लेकिन देश और जनता के मुद्दे पर हमने कभी राजनीति नहीं की. कोरोना के मुद्दे पर कई बार केंद्र ने प्रोवोक किया लेकिन हमने सब मैनेज किया. AAP की पंजाब में सरकार बनेगी तो हम सुरक्षा के मुद्दे पर केंद्र के साथ होकर चलेंगे, झुकना भी पड़ेगा तो झुकेंगे. पंजाब की सुरक्षा हमारे इगो से बहुत ज्यादा है.


केजरीवाल ने कहा, ईमानदार सरकार रहे तो किसी की हिम्मत नहीं कि पंजाब में बम या RDX आ जाए. जिस पुलिस अधिकारी को पैसे इकट्ठे करके मुख्यमंत्री तक पहुंचाना है, वो तो नशे ही बिक़वाएगा. यही पंजाब पुलिस कमाल करके दिखाएगी. हमने दिल्ली में टीचर नहीं बदले, उन्हीं 60 हजार शिक्षकों ने बेहतर परिणाम दिया. 


पंजाब में हम रेडराज बंद करेंगे, दिल्ली में किया है. जब हमारी सरकार बनी तो बजट 22 हजार करोड़ था. आज 70 हजार करोड़ है. हम VAT को घटाकर 5 परसेंट के स्लैब में लाए हैं. पंजाब पर 3 लाख करोड़ का कर्ज है. लेकिन वो आया कहां से, भ्रष्टाचार से आया. हमारी प्लानिंग चल रही है, सरकार बनते ही भ्रष्टाचार रोकने के लिए कड़ा कदम उठाएंगे. 


दिल्ली के सीएम ने आगे कहा, निर्णय आप व्यापारी लेंगे. सरकार उसे लागू करेगी. हम चाहते हैं कि पंजाब में व्यापार और इंडस्ट्री और बढ़े. आज बच्चे विदेश जा रहे हैं. हम सिस्टम को आसान करेंगे. सब करेंगे लेकिन आपका भरोसा चाहिए कि भगवंत मान 51 हजार वोट से जीतेंगे.



ये भी पढ़ें - Punjab Election: रैली में PM Modi और सीएम केजरीवाल पर बरसे राहुल गांधी, बोले- पंजाब कोई केमिस्ट्री लैब नहीं, जहां आप...