Five State Assembly Election 2022: पांच राज्यों के चुनाव प्रचार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का दिन बेहत व्यस्त गुजर रहा है. एक तरफ सरकारी कामकाज और  दूसरी ओर चुनावी कार्यक्रम. इन सबके बीच प्रधानमंत्री जबरदस्त तालमेल बनाए हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिन की शुरुआत सरकारी आवास पर ईमेल चेक करके की. अखबारों और समाचारों पर नजर डाली अपने पसंदीदा चैनल पर खबरें देखी और फिर संसद भवन आ गए. कुछ ज़रूरी राजनीतिक बैठक कर वे सुबह सवा ग्यारह बजे राज्यसभा में अपनी सीट पर बैठ गए. साढ़े ग्यारह बजे राज्यसभा में राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दिया. कांग्रेस को घेरा और विपक्ष के सवालों पर प्रहार किया.


दोपहर को प्रधानमंत्री ने तीन राज्यों की चुनावी रैलियों को संबोधित किया. इससे पहले संसद भवन में ही पांच अलग-अलग क्षेत्र के गणमान्य लोगों से मुलाकात भी की. दोपहर दो बजे उत्तराखंड की वर्चुअल रैली को प्रधानमंत्री ने संबोधित किया और फिर जरूरी मुलाकातें और बैठकें कीं. भविष्य की रूपरेखा से जुड़ी इन बैठकों के बाद प्रधानमंत्री ने पंजाब की रैली को संबोधित किया. उससे पहले दोपहर का भोजन भी बैठकों में से समय निकालकर उन्होंने किया. बैठकों के दौर के बीच शाम को उत्तर प्रदेश की वर्चुअल रैली को उन्होंने संबोधित किया. आज भी देर रात तक प्रधानमंत्री की सरकारी बैठकों, अंतर-राष्ट्रीय फोनकॉल और फिर कुछ किताबों के पठन-पाठन का शेड्यूल रहा.




सोमवार को ऐसा गुजरा पीएम का दिन


इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर तकरीबन डेढ़ घंटे लंबा भाषण दिया. रात साढ़े दस बजे तक का उनका समय संसद में बैठकें करने और आगुंतकों से मुलाकात की व्यस्तता के बीच बीता. देर रात संसद से निकलने के बाद वे अपने सरकारी आवास लोक कल्याण मार्ग में भी कुछ सरकारी फाइलें देखने और जरूरी फोन कॉल्स में व्यस्त रहे. उससे पहले दोपहर साढ़े बारह बजे प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम उत्तर प्रदेश की पांच जिलों की वर्चुअल रैली को संबोधित किया, इसके बाद दोपहर ढाई बजे के आस-पास उन्होंने उत्तराखंड की वर्चुअल रैली को सम्बोधित किया. फिर शाम को लोकसभा में भाषण और जरूरी बैठकें कीं.


बुधवार को कुछ ऐसा होगा शेड्यूल


बुधवार का दिन भी ऐसे ही व्यस्तता से भरपूर रहने वाला है. गुरुवार के दिन से प्रधानमंत्री फिजिकल रैली की शुरुआत करने वाले हैं. वे अब लगातार हवाई यात्राओं और लम्बे थकाऊ चुनावी अभियान में व्यस्त होने वाले हैं. बुधवार को उनकी पहले उत्तराखंड के लिए, फिर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में और फिर गोवा के मापूसा में फिजिकल रैली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोज 16 से 18 घंटे काम करते हैं. चुनावी मौसम में सरकारी काम और चुनाव प्रचार के बीच तालमेल बहुत कठिन हो जाता है. इसलिए अब जब लंबी थकाऊ हवाई यात्रायें शुरू होंगी. इन हवाई यात्राओं के बीच वे जरूरी सरकारी काम और फाइल साथ लेकर चलते हैं, ताकि देश के जरूरी कामकाज, चुनावी आपाधापी में न रुके.




ये भी पढ़ें- PM Modi Speech: क्यों पीएम मोदी ने राज्यसभा में किया मुलायम सिंह यादव, शरद पवार और प्रकाश सिंह बादल को याद?


ये भी पढ़ें- UP Election 2022: अखिलेश यादव के समर्थन में उतरीं Mamata Banerjee, CM योगी से पूछा- गंगा में जब लाशें फेंकी जा रही थीं, तब आप कहां थे?