Uttar Pradesh Poll of Polls: उत्तर प्रदेश का फाइनल ओपिनियन पोल सामने आ गया है, यानी सभी ओपिनियन पोल का निचोड़. चुनाव आयोग के फैसले के चलते आज रात से ओपिनियन पोल्स पर रोक लग जाएगी. ऐसे में हम आपके सामने पोल ऑफ पोल्स के आंकड़े रखने वाले हैं. यूपी के महासमर का महा ओपिनियन पोल गवाही दे रहा है कि यूपी में बीजेपी सरकार बनाती नजर आ रही है.
सबसे पहले बात करते हैं एबीपी सी वोटर के ओपिनियन पोल की. इस पोल के मुताबिक यूपी की 403 सीटों में से बीजेपी को 225-237 सीटें मिल सकती हैं. वहीं समाजवादी पार्टी को इस ओपिनियन पोल में 139 से 151 सीटों का अनुमान जताया गया है. वहीं बीएसपी को 13 से 21 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. जबकि कांग्रेस को 4-8 और अन्य को 2-6 सीटें मिल सकती हैं.
ABP C Voter
BJP+ 225-237SP+ 139-151BSP 13-21CONG 4-8OTH 2-6
इंडिया टीवी के सर्वे के मुताबिक यूपी की 403 सीटों में से बीजेपी को 241-245 सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं. वहीं समाजवादी प्लस को 144 से 148 सीटें मिल रही हैं. इसके अलावा बीएसपी को 5-9 सीटें, कांग्रेस को 3-5 सीटें, वहीं अन्य के खाते में 1-3 सीटें जा रही हैं.
India TV
BJP+ 241-245SP+ 144-148BSP 5-9CONG 3-5OTH 1-3
टीवी 9 के सर्वे के मुताबिक बीजेपी प्लस को 205 से 221 सीटें, समाजवादी प्लस को 144-158 सीटें मिल रही हैं. इसके अलावा बीएसपी को इस सर्वे में 21-31 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. कांग्रेस के खाते में 2-7 सीटों का अनुमान है, जबकि अन्य को 0-2 सीटें मिलती दिख रही हैं.
TV9 भारतवर्ष
BJP+ 205-221SP+ 144-158BSP 21-31CONG 2-7OTH 0-2
डीबी लाइव के सर्वे में ही समाजवादी पार्टी सरकार बनाती नजर आ रही है. इस सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक 210 से 218 सीटें समाजवादी पार्टी को मिल रही हैं. वहीं बीजेपी को इस सर्वे में 149 से 156 सीटें, बीएसपी को 17-25 सीटें और कांग्रेस को 6-12 सीटें मिल रही हैं. इसके अलावा अन्य के खाते में 3-9 सीटें जाती हुई नजर आ रही हैं.
डीबी लाइव
BJP+ 149-156SP+ 210-218BSP 17-25CONG 6-12OTH 3-9
जी न्यूज के सर्वे के मुताबिक बीजेपी 241 से 263 सीटें जीत रही हैं, वहीं समाजवादी पार्टी को 130 से 151 सीटें मिल रही हैं. इसके अलावा बीएसपी के खाते में 4-9 सीटें, कांग्रेस को 3-7 सीटें, वहीं अन्य को 2-6 सीटें सर्वे के मुताबिक मिल रही हैं.
जी न्यूज- डिजाइन बॉक्स
BJP+ 241-263SP+ 130-151BSP 4-9CONG 3-7OTH 2-6
पोल ऑफ पोल्स यानी वो आंकड़ा जो सभी सर्वे के औसत से निकल कर सामने आता है. इस पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक बीजेपी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में 403 सीटों में से 212-224 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. वहीं सपा के खाते में 153 से 167 सीटें तक हैं. वहीं बीएसपी के खाते में 12-19, जबकि कांग्रेस को 3-8 सीटों से ही संतोष करना होगा. अन्य के खाते में 2-5 सीटें मिलने का अनुमान है.
Poll of Polls (महा ओपिनियन पोल)
BJP+ 212-224SP+ 153-167BSP 12-19CONG 3-8OTH 2-5