नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को एक टीवी इंटरव्यू में पाकिस्तान के खिलाफ किए गए बालाकोट एयरस्ट्राइक पर बयान देकर विपक्षी नेताओं के निशाने पर आ गए हैं. पीएम मोदी ने इस इंटरव्यू में कहा कि बालाकोट एयर स्ट्राइक के दिन हमने सुझाव दिया था कि खराब मौसम रहने के कारण हमारे फाइटर विमान रडार की पकड़ में आने से बच सकते हैं. पीएम मोदी के इसी बयान पर विपक्षी नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
बता दें कि पीएम मोदी के बालाकोट एयर स्ट्राइक पर टीवी इंटरव्यू में दिए गए बयान को बीजेपी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया था. लेकिन विपक्षी दलों के नेताओं के द्वारा पीएम मोदी के बयान की आलोचना करने के बाद सोशल मीडिया से बीजेपी ने उस ट्वीट को हटा लिया. एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी के इस बयान पर चुटकी लेते हुए उन पर हमला बोला. असदुद्दीन ने कहा, "सर आप तो गजब के एक्सपर्ट हैं. निवेदन है कि चौकीदार शब्द हटाकर एयर चीफ मार्शल और प्रधान...क्या टॉनिक पीते हैं आपके बतवा में हर विभाग का फॉर्मुला है सिवाय जॉब, इकॉनमी, इंडस्ट्रियल ग्रोथ, कृषि की समस्या के अलावा."