बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हमेशा की तरह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर खूब बरसे. लेकिन शायद पहली बार है जब उन्होंने राहुल को एक साथ दबंग, अहंकारी, अपरिपक्व और सोने का चम्मच लेकर जन्म लेने वाला करार दिया हो. 2019 लोकसभा चुनाव राहुल की चुनौती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऐसा नामदार जो अपने गठबंधन सहयोगियों में विश्वास नहीं करता...जो कांग्रेस के अंदरूनी लोकतंत्र की परवाह नहीं करता, जिसका अहंकार सातवें आसमान पर पहुंच गया है और जो खुद यह घोषणा कर रहा है कि वह 2019 में प्रधानमंत्री बनेगा....क्या देश कभी ऐसे 'अपरिपक्व (इमैच्योर) नामदार' नेता को स्वीकार कर पायेगा?

राहुल गांधी पर मोदी का यह हमला उनकी प्रधानमंत्री बनने संबंधी टिप्पणी के बाद आया है. एक दिन पहले ही राहुल गांधी ने कहा था कि अगर 2019 के लोकसभा चुनावों में उनकी पार्टी ‘‘सबसे बड़ी’’ पार्टी के तौर पर उभरती है तो वह प्रधानमंत्री पद स्वीकार करने के लिये तैयार हैं. मोदी ने कहा कि राहुल का यह बयान इस पद के लिये उनकी जगजाहिर लालसा को दर्शाता है.

कांग्रेस के बीजेपी विरोधी मोर्चे गढ़ने के प्रयासों के बारे में बोलते हुए मोदी ने कहा , ‘‘बड़ी, बड़ी बैठकें हुई हैं. बड़े - बड़े दिग्गज उन्हें सत्ता से हटाने के लिये बैठकें कर रहे हैं लेकिन उन सबको अंधेरे में रखते हुए राहुल गांधी ने घोषणा कर दी वही प्रधानमंत्री बनेंगे.’’

दबंग राहुल प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल को दबंग करार देते हुए कहा कि जिस गांव में पानी की किल्लत होती है और गांव को पता चलता है कि तीन बजे पानी का टैंकर आने वाला है, तो गांव के भोले-भाले लोग सुबह से अपनी बाल्टी रख देते हैं. सारे गांव वाले एक कतार में अपनी बाल्टी लगा देते हैं. तीन बजे टैंकर आएगा, इसका इंतजार करते हैं. लोग इतने ईमानदार होते हैं कि अपने घर चले जाते हैं. कोई बाल्टी को नहीं छूता. गांव का जो 'दबंग' और सिरफिरा होता है. कानून और लोकतंत्र और नियमों को नहीं मानता है. वह तीन बजे ठीक पहुंच जाता है. यू यूं छाती करके निकलकर आता है. बाकियों की बाल्टी को दूर करके अपनी बाल्टी रख देता है. , राजनीति में कल कुछ ऐसा ही हुई. अचानक एक आ गया. उसने घोषित कर दिया कि मैं 2019 में पीएम बनूंगा.

'सोना का चम्मच लेकर पैदा हुए नामदार' मोदी ने स्वच्छता अभियान की तारीफ की और इसी बहाने उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''ये कांग्रेस के नामदार सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं. ये सोना भी आम नहीं है यही विदेशों से, भष्टाचार से आया हुआ है. जो सोना का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं. उन्हें गरीबी क्या होती है क्या पता है. गरीबी देखने के लिए गरीबों के घर कैमरा लेकर जाना होता है. वो गरीबों के दुख को नहीं जान सकते हैं. टॉयलेट नहीं होने से क्या परेशानी होती है वो उन्हें नहीं पता है. उन्होंने 70 सालों में नहीं बनवाया. जब मैं बनवा रहा हूं तो कहते हैं मोदी तो अमीरों के लिए काम कर रहा है.''

सिद्धारमैया की फिसली जुबान, कहा- मोदी को वोट देने का मतलब है मुझे वोट देना

मोदी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री रहते हुए मनमोहन सिंह के कार्यकाल में रिमोट कंट्रोल तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पास होता था , जबकि उनके चार साल के शासन में रिमोट कंट्रोल जनता के हाथ में है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की संस्कृति , सांप्रदायिकता , जातिवाद , अपराध , भ्रष्टाचार और ठेकेदारी ऐसी छह बीमारियां हैं जो कर्नाटक का भविष्य बर्बाद कर रही हैं. मोदी ने वहां मौजूद जनसमूह से कहा कि अब वक्त आ गया है कि कर्नाटक कांग्रेस को ‘अलविदा’ कहे.

कर्नाटक चुनाव की हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें