Karnataka Elections: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के सिर्फ 5 दिन बाकी रह गए हैं. इसी क्रम में बीजेपी के स्टार प्रचारक पीएम नरेंद्र मोदी राज्य भर में जमकर रैलियां कर रहे हैं. सत्ता में वापसी को लेकर बीजेपी काफी जद्दोजहद कर रही है. इसी क्रम में पीएम मोदी ने शुक्रवार (5 मई) को राज्य के बेल्लारी में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस पैसों के दम पर झूठे नैरेटिव गढ़ती है, झूठे सर्वे कराकर खुद की वाहवाही करती है. साथ ही, पीएम मोदी ने जनता से बीजेपी को वोट देने की अपील की. आइए जानते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में क्या बातें कही हैं?


पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन की बातें


- पीएम मोदी ने कहा कि बजरंगबली की जय... इतनी बारिश होने के बाद भी आप सब इतनी भरी तादाद में आये. ये उमंग दिखाता है कि चुनाव में नतीजे क्या आने वाले हैं. आजादी के बाद से ही कांग्रेस ने देश की व्यवस्था के साथ ही भारत की राजनीति को ग्रस्त करने का काम किया है.


- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस पैसों के दम पर झूठे नैरेटिव गढ़ती है. बीते कई चुनावों से ऐसे ही झूठे नैरेटिव बनाकर, झूठे सर्वे करवा कर अपनी वाहवाही करती है. यहां कर्नाटक में भी कांग्रेस यही कर रही थी.


- उन्होंने कहा कि कांग्रेस, अपने धन बल और पारिस्थितिकी तंत्र का लाभ उठाते हुए, विशेष रूप से चुनावों के दौरान, हर बार झूठे आख्यान गढ़ती है. लेकिन कर्नाटक में बीजेपी को मिले भारी समर्थन ने अब कांग्रेस को पूरी तरह से परेशान कर दिया है.


- पीएम ने कहा कि बीजेपी का घोषणापत्र उसके लिए वचन पत्र है, संकल्प पत्र है. जिसमें कर्नाटक को देश का नंबर-1 राज्य बनाने का रोड मैप है. दूसरी तरफ कांग्रेस के घोषणापत्र में ढेर सारे झूठे वादे हैं. कांग्रेस का घोषणापत्र मतलब तालाबंदी और तुष्टिकरण का बंडल है.


- प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्नाटक को देश का नंबर-1 राज्य बनाने के लिए कानून व्यवस्था सबसे प्रमुख आवश्यकता है. कर्नाटक का आतंकवाद से मुक्त रहना उतना ही जरूरी है. बीजेपी हमेशा आतंकवाद के खिलाफ कठोर रही है. लेकिन, जब भी आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई होती है, तो कांग्रेस के पेट में दर्द होने लगता है.


- पीएम मोदी ने कहा कि वोट बैंक के डर की वजह से आज कांग्रेस आतंकवाद के खिलाफ एक शब्द बोलने की भी हिम्मत खो चुकी है. वोट बैंक की इसी राजनीति की वजह से कांग्रेस ने आतंकवाद को पाला-पोषा और उसे पनाह दी.


- उन्होंने कहा कि फिल्म केरला स्टोरी इन दिनों चर्चा में है. मेहनती, प्रतिभाशाली और बौद्धिक लोगों की खूबसूरत भूमि के लिए जाने जाने वाले राज्य केरल में कैसे आतंकवादी साजिशों को बढ़ावा दिया जा रहा है, इस फिल्म से पता चलता है.


- पीएम ने कहा कि येदियुरप्पा जी और बोम्मई जी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार को सिर्फ साढ़े तीन साल सेवा का मौका मिला है. जब यहां कांग्रेस की सरकार थी तब उसने कर्नाटक के विकास के बजाय भ्रष्टाचार को ही प्राथमिकता दी. इसका कारण क्या था? इसे खुद उनके पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने बताया था. उन्होंने कहा था कि अगर उनकी सरकार दिल्ली से 100 पैसा भेजती है तो 15 पैसा ही गरीब तक पहुंचता है. एक तरह से उन्होंने खुद ही मान लिया था कि कांग्रेस 85% कमीशन वाली पार्टी है.


ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: कांग्रेस की जीत वाले प्री पोल सर्वे को सीएम बोम्मई ने किया खारिज, कहा- बीजेपी बहुमत पाएगी