नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की तैयारियां हर तरफ शुरू हो चुकी हैं तो वहीं राजनीतिक पार्टियां भी अपना परचम लहराने की तैयारी में है. लेकिन इस बीच कुछ दिनों पहले ये खबर आई थी कि लंदन में नीरव मोदी को देखा गया था. फिलहाल नीरव मोदी लंदन के एक जेल में बंद है. इसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत की और मेहुल चौकसी, नीरव मोदी, विजय माल्या जैसे भगोड़ों को लेकर कुछ अहम बातें कहीं.


एबीपी न्यूज ने पीएम मोदी से पूछा कि, ''पिछले पांच सालों में मेहुल चौकसी, नीरव मोदी, विजय माल्या भाग गए यहां से, उनको वापिस लाने के लिए अब देश आपसे सवाल पूछ रहा है और विपक्ष भी जोर-शोर से इस मुद्दे को उठा रहा है. आप कैसे देश को समझाएंगे?''


हमनें कदम उठाएं जिसके कारण इन लोगों को देश छोड़कर भागना पड़ा- पीएम मोदी


पीएम मोदी ने मेहुल चौकसी, नीरव मोदी और विजय माल्या पर पर जवाब देते हुए कहा कि, ''पहली बात ये है कि जो हमने कदम उठाए हैं उसी का कारण है कि भागने वालों को वहां की जेलों में भी जाना पड़ रहा है. इसकी का कारण है कि उनकी सारी संपत्ति जब्त हो रही हैं और देश पूरी तरह देख रहा है कि हम एक के बाद जो भी हमारे पास कानूनी हथियार हैं, क्योंकि देश तो नियम से चलता है, उसका पूरा इस्तेमाल हम कर रहे हैं, लेकिन इनको भागना क्यों पड़ा. वो तो मौज कर रहे थे.''


कांग्रेस के राज में ही उन्होंने ये रुपये मारे हैं- पीएम मोदी


पीएम मोदी ने इन भगौड़ो को लेकर आगे कहा कि, ''दस साल में ही उन्होंने ये रूपये मारे हैं. ये हमारे आने के बाद नहीं मारे हैं. ये सारे रूपये उस समय मारे हैं लेकिन उनको पता ही नहीं था कि कोई ऐसी भी सरकार आएगी कि जो रूपये निकलवाएगी तो वो भाग गए, भागना पड़ा है. पच्चीस साल के बाद भी कोई सरकार ऐसी आ गई तो ये हंसते हुए वापिस आ जाएंगे. हम लाएंगे तो सीधा जेल के अंदर डालेंगे ये पक्का है. दूसरा भागने को तो कहते हैं वॉल्टर एंडरसन, भोपाल वाला, गैस कांड. सरकारी जहाज में लाए और भगाया. इतने लोगों की मौत हो गई थी. आप देखिए थिएटर में आग लगी तो लोग भुगत रहे हैं. उसको सरकारी विमान में लाकर हिंदुस्तान से बाहर भेजा गया. वो भगाना कहते हैं जो कांग्रेस के लोगों ने किया.''