Uttar Pradesh Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में सियासी रण सजा हुआ है और ऐसे में पार्टियां एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाने से भी नहीं चूक रही हैं. कई बीजेपी नेताओं के समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद बीजेपी और सपा दोनों के बीच जुबानी जंग तेज है. 

लखनऊ में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं पर गंभीर आरोप लगाया. अनुराग ठाकुर ने कहा कि समाजवादी पार्टी में में शामिल होने वाले लोग दंगा करते हैं, BJP में शामिल होने वाले लोग दंगाइयों को पकड़ते हैं.

अनुराग ठाकुर यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी के विधायक या तो जेल में हैं या जमानत पर, यही उनका असली खेल है. यह स्पष्ट है कि स्वच्छ चरित्र वाले लोग BJP में शामिल होते हैं. दंगाई जिनमें से कई हाथ खून से रंगे हुए हैं वो सपा में शामिल होते हैं.

 

इससे पहले भी अनुराग ठाकुर सपा पर गंभीर आरोप लगा चुके हैं. हाल ही में उन्होंने उत्तर प्रदेश में पहले की समाजवादी पार्टी सरकार पर माफियाराज और गुंडाराज को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. उन्होंने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कामकाज की सराहना की. ठाकुर ने कहा था कि ''सपा प्रमुख अखिलेश यादव की सरकार के 5 साल का कार्यकाल उठाकर देखिए, एक तरफ गुंडाराज था, माफियाराज था तो वहीं दूसरी ओर एक के बाद एक दंगे होते थे. लेकिन पिछले 5 साल में योगी आदित्यनाथ की सरकार के कार्यकाल में दंगों का दूर दूर तक नामोनिशान नहीं है.''

ये भी पढ़ें-  Goa Election 2022: संजय राउत बोले- गोवा में 10 से 15 सीटों पर चुनाव लड़ेगी शिवसेना, NCP से करेगी गठबंधन

ये भी पढ़ें- UP Election 2022 : असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एमआईएम ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानिए कौन कहां से लड़ेगा चुनाव