नई दिल्लीः नीति आयोग ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की ओर से लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया है. एजेंसी रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बात की जानकारी सामने आई है. दोनों पार्टियों ने आरोप लगाए थे कि पीएम मोदी की रैली के लिए नीति आयोग ने जगह चुनने में मदद की थी.
एजेंसी के मुताबिक मामले की जानकारी रखने वाले चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि नीति आयोग ने चुनाव आयोग की ओर से भेजे गए आधिकारिक पत्र का जवाब भेज दिया है. अपने जवाब में नीति आयोग ने चुनाव आयोग के पत्र का जवाब देते हुए इस आरोप को निराधार बताया.
चुनाव आयोग ने नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत को दोनों पार्टियों के आरोपों के संबंध में चार मई को पत्र लिखा था. चुनाव आयोग ने अमिताभ कांत को तत्काल जवाब देने को कहा था.
पत्र में आयोग ने उन आरोपों का जिक्र किया है कि नीति आयोग ने कई राज्यों और केन्द्र शासित क्षेत्रों में अधिकारियों से प्रधानमंत्री के प्रचार वाले जगहों के बारे में पीएमओ को जानकारी देने को कहा था.
नीति आयोग की ओर से मिले जवाब को निर्णय के लिए पूर्ण पीठ के समने रखा गया है. चुनाव आयोग इस कोशिश में जुटी हुई है कि कहीं आचार संहिता का उल्लंघन तो नहीं हुआ है.
छठे चरण के लिए 12 मई को 7 राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग, इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर