चण्डीगढ़: लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने के नाराज नवजोत कौर सिद्धू ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया है. नवजोत सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कहा है कि वह अब सिर्फ एक सोशल वर्कर हैं. कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद नवजोत कौर ने पहली बार सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच पैदा हुए मतभेदों पर भी चुप्पी तोड़ी है.

नवजोत कौर ने बताया है कि अमरिंदर सिंह के कैबिनेट से इस्तीफा देने वाले सिद्धू बतौर विधायक काम करते रहेंगे. उन्होंने कहा, ''सिद्धू और कैप्टन का संबंध काफी बेहतर था. ऐसा कुछ भी नहीं हुआ जिससे दोनों के बीच मतभेद पैदा हों. लेकिन कुछ लोगों को कैप्टन और सिद्धू का साथ काम करना मंजूर नहीं था. इसी वजह से दोनों के बीच गलफहमियां पैदा की गई.''

पंजाब में चार सीटों के लिए हुए उप चुनाव में नवजोत सिद्धू को स्टार प्रचारक बनाया गया था. लेकिन सिद्धू ने किसी भी कैंडिडेट के लिए प्रचार नहीं किया. नवजोत कौर ने इस बात से जुड़े हुए सवाल पर कहा कि इसका जवाब सिद्धू ही दे सकते हैं. उन्होंने कहा, ''हमने हमेशा अपने इलाके के लिए काम किया है. हम अपने विधानसभा क्षेत्र के काम पूरे करेंगे.''

बता दें कि नवजोत सिद्धू ने जून में मंत्रालय बदले जाने पर अमरिंदर सिंह के कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था. जुलाई में कैप्टन अमरिंदर सिंह सिद्धू का इस्तीफा स्वीकार किया.

पंजाब: सिद्धू की पत्नी का कांग्रेस से इस्तीफा, कहा- किसी पार्टी से संबंध नहीं, सिर्फ सोशल वर्कर हूं