नई दिल्ली: ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल ने बीजेडी अध्यक्ष नवीन पटनायक को आज मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. पटनायक लगातार पांचवीं बार मुख्यमंत्री बने हैं, इस कार्यकाल को पूरा करने के बाद वह देश में सबसे अधिक समय तक मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड बना लेंगे. फिलहाल ये रिकॉर्ड 24 साल तक सिक्किम के मुख्यमंत्री रहे पवन चामलिंग के नाम है. पटनायक से पहले मात्र दो मुख्यमंत्री पश्चिम बंगाल में ज्योति बसु और सिक्किम में पवन कुमार चामलिंग ही पांच बार मुख्यमंत्री रहे हैं. पटनायक पहली बार साल 2000 में मुख्यमंत्री बने थे और वह ओडिशा में सबसे लंबे समय से मुख्यमंत्री हैं.


प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर नवीन पटनायक को बधाई दी है. उन्होंने कहा, ''ओडिशा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर नवीन पटनायक जी को बधाई. लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में उन्हें और उनकी टीम को शुभकामनाएं. मैं ओडिशा की प्रगति के लिए केंद्र से पूर्ण सहयोग का आश्वासन देता हूं.''






पटनायक ने भुवनेश्वर में संपन्न अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को आमंत्रित किया था. आज पटनायक के साथ 11 विधायकों को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई.


मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों का शपथ ग्रहण एक्जिविशन ग्राउंड में हुआ. पटनायक के नये मंत्रिमंडल में परमानंद नायक, टुकुनी साहू, समीर दास, नवकिशोर दास, पद्मिनी दियान, रघुनंनदन दास, दिव्यशंकर मिश्र, जगन्नाथ सड़ाका, ज्योतिप्रकाश पाणिग्रही और तुसारकांती बेहरा के रूप में दस नए चेहरे होंगे.


रणेंद्र प्रताप स्वैन, विक्रम केशरी अरुखा, प्रफुल्ल मलिक, निरंजन पुजारी, पद्मनाभ बेहरा, प्रताप जेना, अरूण कुमार साहू, सुदाम मरांडी, सुशांत सिंह, नविकिशोर दास और टुकनी साहू को कैबिनेट मंत्री नियुक्त किया गया है.


वहीं अशोक चंद्र पांडा, समीर रंजन दास, ज्योति प्रकाश पाणिग्रही, दिव्यशंकर मिश्र, प्रेमानन्द नायक, रघुनंदन दास, पद्मिनी दियान, तुसारकांती बेहरा और जगन्नाथ सड़ाका राज्य मंत्री होंगे. वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री एस एन पात्रो को ओडिशा विधानसभा का नया अध्यक्ष नियुक्त किये जाने की संभावना है. वहीं प्रमिला मलिक को सरकारी की मुख्य सचेतक नियुक्त किया जा सकता है.


शपथ ग्रहण समारोह में नवीन पटनायक के बड़े भाई और उद्योगपति प्रेम पटनायक, बहन और जानी मानी लेखिका गीता मेहता और उद्योग जगत से लेकर विभिन्न क्षेत्रों की प्रख्यात हस्तियां मौजूद थीं. बीजेडी के समर्थकों और जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भी समारोह में हिस्सा लिया.