MP New CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को मिली बंपर जीत के बाद मुख्यमंत्री के रूप में मोहन यादव ने आज बुधवार (13 दिसंबर) को शपथ ग्रहण कर ली. कई दिनों के सस्पेंस के बाद बीजेपी ने इस नए चेहरे से पर्दा उठाया. इस नाम ने सभी को इसलिए भी चौंकाया क्योंकि पार्टी के तमाम बड़े नेताओं और यहां तक कि मोहन यादव को भी इसका अंदाजा नहीं था.

दिलचस्प बात ये भी है कि जब उनके नाम की घोषणा की गई तो मोहन यादव आखिरी पंक्ति में बैठे हुए थे. तभी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा, “अरे मोहन जी खड़े तो हो जाइए.” मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद मोहन यादव के बेटे वैभव यादव ने कहा, “जैसे ही हमने टीवी पर देखा पापा सीएम बनाए जा रहे हैं उसके बाद से तो हम सभी की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा.”

‘पहले से पता था कि पापा सीएम बनेंगे’

उन्होंने आगे कहा, “जिस तरह से बीजेपी छोटे से छोटे कार्यकर्ता को बड़ा पद देती है उसके हिसाब से मुझे पहले से अंदाजा था कि मेरे पापा भी मुख्यमंत्री बन सकते हैं. साल 2003 में उनको विधायक का टिकट भी नहीं मिला था. तो ऐसा सिर्फ बीजेपी में ही हो सकता है कि वो अपने छोटे कार्यकर्ताओं का ध्यान रखती है. उज्जैन वालों को भी इसकी बधाई. जिस तरह से उज्जैन का विकास हुआ उसी तरह प्रदेश का भी विकास होगा.”

मोहन यादव की बहन ने खोले कई राज

मोहन यादव की बड़ी बहन कलावती यादव ने कहा, “प्रसन्नता की बात तो है ही क्योंकि मोहन भैया हम सभी पांचों भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं. वो इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे और उनके साथ हम लोग भी सेवा में लगे रहेंगे. राजा विक्रमादित्य उनके आदर्श हैं और उन्हें एक अच्छे शासक के रूप में जाना जाता है और इसी विजन के साथ वो राज्य के विकास के लिए काम करेंगे.”

ये भी पढ़ें: पहले यूपी, अब एमपी, छत्‍तीसगढ़ और राजस्‍थान, क्‍या है दो डिप्‍टी सीएम वाला बीजेपी का फॉर्मूला