MP Assembly Election Result 2023: मध्य प्रदेश समेत चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग साफ हो गई है. मध्य प्रदेश की 230 सीटों में बीजेपी 163 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं कांग्रेस को महज 66 सीटों पर बढ़त मिली है. बीजेपी राज्य में बंपर जीत की ओर है. वहीं मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी के सभी 70 प्रत्याशियों की मध्य प्रदेश में जमानत जब्त हो गई है. आम आदमी पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई.


चाहत पांडेय को आम आदमी पार्टी ने दमोह सीट से दिया था टिकट


मध्य प्रदेश की दमोह सीट से आम आदमी पार्टी ने अपने कैंडीडेट के तौर पर चाहत पांडेय को चुनावी में उम्मीदवार बनाया. चाहत पांडेय एक टीवी एक्ट्रेस हैं और एमपी के दमोह की ही रहने वाली हैं. इन्होंने इसी साल जून में आम आदमी पार्टी (AAP) ज्वॉइन की थी. चाहत पांडेय का जादू भी नहीं चल पाया और उन्हें हार का सामना करना पड़ा. दमोह से बीजेपी प्रत्याशी जयंत मलैया ने जीत हासिल की है.


बता दें कि बूथ-स्तरीय प्रभावी रणनीति, मजबूत संगठनात्मक प्रयास और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रियता जैसे प्रमुख कारकों की वजह से मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में माहौल बना.


पार्टी नेताओं ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान जनता, विशेषकर महिलाओं और युवाओं के बीच ‘मामा’ के रूप में बेहद लोकप्रिय हैं, जबकि ‘‘एमपी के मन में मोदी’’ अभियान ने भी राज्य में भाजपा के लिए समर्थन मजबूत करने में मदद की. मतगणना के परिणामों और रुझानों के अनुसार, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कांग्रेस पर जोरदार जीत के साथ मध्य प्रदेश में सत्ता बरकरार रखने की ओर तेजी से बढ़ रही है. पार्टी सूत्रों ने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा को जिन चुनौतियों का सामना करना पड़ा, उनमें से एक चुनौती आंतरिक गुटबाजी और कार्यकर्ताओं के हतोत्साहित होने की थी.


इसे भी पढ़ें:


MP Election Result 2023: सीएम शिवराज के सामने सपा के मिर्ची बाबा की जमानत जब्त, अखिलेश यादव ने भी किया था प्रचार