Mizoram Election Result 2023: मिजोरम में जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) ने 27 सीट जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया. जीत के बाद पार्टी ने मंलगवार (5 दिसंबर) को विधायक दल की बैठक बुलाई है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव जीतने पर पार्टी अध्यक्ष लालदुहोमा को बधाई दी और उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.


पीएम मोदी ने सोमवार (4 दिसंबर) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मिजोरम विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए लालदुहोमा को बधाई. मैं मिजोरम की प्रगति को आगे बढ़ाने में हर संभव समर्थन का आश्वासन देता हूं."






किसको मिला कितना वोट?
मिजोरम व‍िधानसभा चुनाव में जेडपीएम ने 40 में से 27 सीटों पर कब्जा किया. वहीं, सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) महज 10 सीटें ही जीत सकी. इसके अलावा बीजेपी ने 2 और कांग्रेस महज 1 सीट ही जीत सकी. अगर बात करें वोट शेयर की तो यहां जेडपीएम को 37.86 प्रतिशत और एमएनएफ को 35.10 प्रतिशत वोट मिले, जबकि कांग्रेस को 20.82 फीसदी और 5.06 प्रतिशत ही वोट मिल सके.


जोरमथंगा ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा
हार के बाद मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा ने सोमवार (4 दिंसबर) की शाम राज्यपाल हरी बाबू कंभमपति से मिलने पहुंचे और उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. इस बार जोरमथंगा खुद भी चुनाव नहीं जीत सके. उन्हें आइजोल ईस्ट-1 सीट पर जेडपीएम के उम्मीदवार लालथनसांगा से 2,101 वोटो से हराया. 


हार के बाद एमएनएफ नेता ने कहा, ''सत्ता विरोधी लहर और मिजोरम की जनता मेरे काम से संतुष्ट नहीं थी. इसलिए मैं हार गया. मैं लोगों का फैसला स्वीकार करता हूं और मुझे उम्मीद है कि अगली सरकार अच्छा प्रदर्शन करेगी."


'भारत सरकार के साथ सकारात्मक संबंध'
इससे पहले चुनाव में मिली जीत के बाद जेडपीएम नेता लालदुहोमा ने भारत सरकार के साथ अच्छे  रिश्ते बनाए रखने की उम्मीद जताई थी. उन्होंने मीडिया से कहा, ''चाहे सत्ता में कोई भी हो, हम भारत सरकार के साथ सकारात्मक संबंध बनाए रखना चाहते हैं.''


 यह भी पढ़ें- 'मुख्तार अंसारी की जेल में पुलिस करवा सकती है हत्या, इसलिए...', बेटे ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका