जम्मू-कश्मीरः पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को कांग्रेस के साथ गठबंधन की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि पार्टी जम्मू कश्मीर की सभी छह लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री ने मंगलवार की देर रात संवाददाताओं को बताया, ''हम सभी छह सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.''

कांग्रेस के साथ पीडीपी के गठबंधन की खबरों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा, ''कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए हमारी कोई बातचीत नहीं हुई है. यह सिर्फ अटकलबाजी है. अगर वह नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन चाहते हैं तो यह उनका आतंरिक मामला है.''

कश्मीर में पुलिस की हिरासत में एक शिक्षक की मौत को लेकर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा, ''यह घटना दुखद है.'' उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बड़े उद्योगपति बड़ी रकम के साथ फरार हो गये और 'चौकीदार' देखते रह गए.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पांच चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल- बारामुला, जम्मू, दूसरा चरणः 18 अप्रैल- श्रीनगर, ऊधमपुर, तीसरा चरणः 23 अप्रैल- अनंतनाग सीट (अनंतनाग जिला), चौथा चरणः 29 अप्रैल- अनंतनाग सीट (कुलगाम जिला), पांचवां चरणः 6 मई- अनंतनाग सीट (शोपियाँ और पुलवामा), लद्दाख. वोटों की गिनती 23 मई को होगी.

त्रिपुरा में बीजेपी के तीन नेता कांग्रेस में हुए शामिल, बीजेपी उपाध्यक्ष रहे भौमिक ने कहा- मेरे लिए 'घर वापसी' है

कांग्रेस के सियासी हथियार को पीएम मोदी ने किया धराशायी