Meghalaya Assembly Elections: एक तरफ त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान जारी हैं तो दूसरी तरफ गुरुवार (16 फरवरी) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मेघालय के लिए विजन डॉक्यूमेंट (Vision Document) जारी कर दिया है. राज्य में 27 फरवरी को मतदान होना है. इस विजन डॉक्यूमेंट में बीजेपी ने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत प्रति परिवार वार्षिक बीमा कैप को 25 लाख से बढ़ाकर 210 लाख किया जाएगा. 

विजन डॉक्यूमेंट में बीजेपी का कहना है कि 22,500 करोड़ रुपये के निवेश के साथ मेघालय हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन पर काम होगा. इसके साथ ही डॉक्टरों, नर्सों, लैब टेक्नीशियन और पैरामेडिकल स्टाफ के सभी रिक्त पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरा जाएगा. भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के एक रिटायर जज की अध्यक्षता में एक विशेष कार्यबल का गठन किया जाएगा. 

विजन डॉक्यूमेंट में और क्या कुछ शामिल?

  • मेघालय संयुक्त भर्ती आयोग विभिन्न विभागों में रिक्तियों को भरने में तेजी लाएगा. साथ ही 3.5 लाख स्वरोजगार के अवसर दिए जाएंगे. 
  • 12वीं कक्षा के मेधावी छात्रों को स्मार्टफोन दिए जाएंगे. ग्रेजुएट बेरोजगार युवाओं को 1 साल की अवधि के लिए 21,000 की मासिक वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए कर्णेश मारक युवा सहायता योजना लाई जाएगी. 
  • हर महीने सभी पात्र पीडीएस लाभार्थियों को मुफ्त चावल, गेहूं और दाल मुहैया कराए जाएंगे. वरिष्ठ नागरिकों के लिए पेंशन को दोगुना करके 21,000 प्रति माह किया जाएगा.
  • मेघालय की सड़कों, रखरखाव के काम, जल जीवन मिशन, 2024 तक नल के पानी के लिए पीएम आवास योजना योजना का 100 प्रतिशत कार्यान्वयन, मेघालय कृषि व्यवसाय राज्य अन्य के लिए 22,200 करोड़ के निवेश के साथ काम किया जाएगा. 
  • PM KISAN के तहत वार्षिक वित्तीय सहायता को बढ़ाकर 28,000 प्रति वर्ष किया जाएगा. सभी भूमिहीन किसानों को मुख्यमंत्री भूमिहीन किसान योजना के तहत 23,000 प्रतिवर्ष की आर्थिक सहायता दी जाएगी. 
  • इसके साथ ही पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए 21000 करोड़ और मछुआरा आय सहायता योजना के तहत सभी मछुआरों को प्रतिवर्ष 26,000 की वित्तीय सहायता दी जाएगी. 
  • पा तोगन नेंगमिन्जा, यू तिरोत सिंग सयीम और यू कियांग नांगबाह के सम्मान में जनजातीय युद्ध स्मारक स्थापित किया जाएगा. 
  • हर साल 210 लाख की सामुदायिक विकास निधि की स्थापना की जाएगी. 1 लाख से ज्यादा युवाओं को लाभान्वित करने के लिए मेघालय पर्यटन कौशल मिशन शुरू किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें: 

Tripura Election 2023: 'महल के कुछ हिस्सों को बेचकर BJP विधायकों को खरीदने के बारे में सोचा है', टिपरा मोथा चीफ बोले- पैसा ही पैसा है