MCD Results 2022 Livestream: दिल्ली में एससीडी चुनाव 2022 के कुल 250 वार्डों के लिए 4 दिसंबर को मतदान सम्पन्न हुए थे. वहीं, वोटों की गिनती बुधवार यानी 7 दिसंबर को होगी और नतीजे भी उसी दिन घोषित कर दिए जाएंगे. कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने अपनी-अपनी जीत को लेकर दावा किया है. लेकिन, गुजरात में आखिरी चरण की वोटिंग समाप्त होते ही सोमवार की शाम को अलग-अलग एग्जिट पोल जारी हुए. इसी में एमसीडी के भी एग्जिट पोल जारी हुए, जिसमें आम आदमी पार्टी की एमसीडी में सरकार बनने का अनुमान लगाया गया.


अपने मोबाइल एप पर भी देखें एमसीडी परिणाम 
आप एबीपी लाइव पर एमसीडी चुनाव के परिणाम के लाइव देख और पढ़ सकते हैं. एबीपी नेटवर्क के सभी प्लेटफार्मों पर एमसीडी रिजल्ट देखने के अलावा आप अपने मोबाइल फोन पर भी नतीजे जान सकते हैं. मोबाइल पर नतीजे जानने के लिए आपको सिर्फ अपने फोन में एबीपी न्यूज़ का मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आप एबीपी न्यूज़ के एप पर बेल आइकन को क्लिक करें. बेल आइकन क्लिक करते ही आपको दिल्ली नगर निगम चुनाव से जुड़ी सारी खबरों की जानकारी नोटिफिरेशन के जरिए आने आने लगेगी.       


एंड्रॉइड या iOS स्मार्टफोन पर भी देखें परिणाम
इसके अलावा एबीपी नेटवर्क के सभी यूट्यूब चैनलों पर एमसीडी के रिजल्ट की लाइव जानकारी मिलेगी. आप एंड्रॉइड या iOS स्मार्टफोन पर भी एबीपी लाइव ऐप डाउनलोड करके लाइव टीवी देख सकते हैं. 


एग्जिट पोल में AAP आगे
एग्जिट पोल के अनुसार, अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी दिल्ली नगर निगम चुनाव में जीत हासिल करती हुई दिखाई दे रही है. वहीं, आजतक-एक्सिस माई इंडिया के पोल में एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी को 149 से 171 सीटें, बीजेपी को 69 से 91 सीटें और कांग्रेस को 3 से 7 सीटें दे रहा है.


एग्जिट पोल के अनुमान के अलावा दिल्ली के लोग चुनाव आयोग द्वारा जारी किए जाने वाले सही नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. एमसीडी के सही और सबसे तेज़ अपडेट पाने के लिए एबीपी लाइव पर जानकारी ले सकते हैं. एबीपी लाइव पर एमसीडी रिजल्ट 2022 को जानने के लिए इन लिंक पर जाकर जानकारी ले सकते हैं.