MCD Election Result 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजे साफ-साफ दर्शा रहे हैं कि इस बार एमसीडी में आम आदमी पार्टी का कब्जा होने वाला है. पिछले 15 सालों से राज कर रही बीजेपी की उम्मीदों पर झाड़ू चल गई है. आप की जीत पर पार्टी नेता संजय सिंह ने इस मौके पर बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली में कूड़े के पहाड़ पर जनता ने झाड़ू चला दी है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने बता दिया है कि अगर अरविंद केजरीवाल को फर्जी मुकदमे करके परेशान करने की कोशिश करोगे तो इसी तरह चुनाव में हराने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव के नतीजे बता रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल कट्टर ईमानदार हैं. इसके साथ ही संजय सिंह ने कहा कि पिछले 15 साल से जिस जगह पर बीजेपी का राज था, उस किले को ध्वस्त करने का काम आम आदमी पार्टी ने किया है.

संजय सिंह का बीजेपी पर बड़ा हमला

उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग अभी कह रहे हैं कि दिल्ली के अंदर मेयर बीजेपी का होगा, उनकी बहुमत से 20-25 सीटें कम हैं और आम आदमी पार्टी की बहुमत से आगे सीटें हैं फिर भी कह रहे हैं कि मेयर हमारा होगा. उन्होंने कहा कि वो खुद ही कह रहे हैं कि वो भारतीय खोखा पार्टी है. दिल्ली में मेयर भी आम आदमी पार्टी का होगा.

‘दिल्ली के कूड़े के पहाड़ पर चली झाड़ू’

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस समय दिल्ली के कूड़े के पहाड़ पर, एमसीडी के भ्रष्टाचार पर जनता ने झाड़ू चलाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि कहा कि अपने वोट की ताकत से जनता ने बीजेपी को जवाब दिया. ये जीत आम आदमी पार्टी के लिए सबसे बड़ी जीत है. दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी को हराना बड़ी बात है. संजय सिंह ने ये भी कहा कि अब ये तय हो गया कि नरेंद्र मोदी का एकमात्र विकल्प केजरीवाल ही हैं. पूरे देश में बीजेपी का एक ही विकल्प है और वो है आम आदमी पार्टी.

ये भी पढ़ें: BJP अपना मेयर बनाकर दिखाए, हम...', जश्न में जुटी AAP नेता ने सीएम केजरीवाल की मौजूदगी में दी चुनौती