MCD Elections 2022: दिल्ली के 250 वॉर्डों वाले नगर निगम के चुनाव 4 दिसंबर को होंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक एमसीडी चुनाव के लिए 4 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5.30 बजे तक वोट डाले जाएंगे. चुनाव में कुल 1,349 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है, जिसमें से 709 महिला और बाकी के पुरुष उम्मीदवार हैं. आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने सभी 250 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि कांग्रेस ने 247 सीटों पर उमामीदवार उतारे हैं. 


चुनाव प्रचार अभियान खत्म 


निगम के 250 वॉर्डों में से 42 सीटें अनुसूचित जाति, 21 सीटें अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए और 104 सीटें महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. दिल्ली नगर निगम के लिए चुनाव प्रचार शुक्रवार को खत्म हो गया. एमसीडी के लिए चुनाव प्रचार में बीजेपी, आप और कांग्रेस सहित सभी दलों ने पूरी ताकत झोंकी है. वहीं, तीन निगमों- पूर्वी दिल्ली नगर निगम, उत्तरी दिल्ली नगर निगम और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम को मिलाकर एक करने के बाद यह पहला चुनाव है. एमसीडी में बीजेपी का लगातार 2007 से (15 वर्षों) शासन है.  


सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम


निगम चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली के स्पेशल सीपी, लॉ एंड ऑर्डर, जोन 2 एसपी हुड्डा ने शुक्रवार को बताया कि चुनाव को देखते हुए 30,000 सुरक्षाकर्मियों को अलग-अलग मतदान केंद्रों पर तैनात किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस के साथ होमगार्ड और सीआरपीएफ के जवान भी सुरक्षा में तौनात रहेंगे. उन्होंने आगे कहा, राजधानी में शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए रात के समय पेट्रोलिंग की जा रही है.


13,665 मतदान केंद्र 


वहीं, चुनाव आयोग ने मतदान के लिए 13,665 मतदान केंद्र बनाए हैं, जिसमें से एक केंद्र पूरी तरह से महिलाओं द्वारा चलाया जाएगा. इसके अलावा दिल्ली मेट्रो की सेवाएं वोटिंग के दिन सुबह 4 बजे से ही शुरू हो जाएंगी, जो 30 मिनट के अंतराल पर मिलेंगी. जबकि, सुबह 6 बजे के बाद मेट्रो सामान्य समय पर मिलेगी. 


वोटिंग से पहले, राज्य निर्वाचन आयोग ने दिल्ली के संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर 493 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए हैं. यह माइक्रो ऑब्जर्वर मतदान के पूरे दिन इन स्थानों पर तैनात रहेंगे और बूथों की कार्यवाही पर पैनी नजर रखेंगे.


यह भी पढ़ें: Delhi MCD Election 2022: दिल्ली के इस वॉर्ड में BJP, कांग्रेस और AAP ने उतारे मुस्लिम उम्मीदवार, क्या है चुनावी समीकरण?