MCD Election 2022 Campaign: अगले महीने होने वाले एमसीडी चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने पूरी तरह से कमर कस ली है. पार्टी इस बार बड़े स्तर पर जमीनी गतिविधियों को लेकर उतरने जा रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ा जा सके. इसी कड़ी में आप की ओऱ से घोषित किए गए सभी उम्मीदवारों ने अरविंद केजरीवाल की 10 गारंटी घर-घर पहुंचाने का काम गुरुवार से शुरू कर दिया. इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को सभी 250 वॉर्ड में पार्टी दफ्तरों का उद्घाटन किया. इसके अलावा गुरुवार से सभी 250 वॉर्ड में आम आदमी पार्टी की पदयात्रा की शुरुआत भी हो गई.


हाल ही में शुरू किया जनसंवाद अभियान


आम आदमी पार्टी ने कुछ समय पहले ही बूथ स्तर पर जनसंवाद अभियान की शुरुआत की थी. इस अभियान के तहत ‘आप’ के स्टार कैंपेनर और सभी 250 उम्मीदवार मिलकर हर बूथ पर प्रतिदिन जनसंवाद कर रहे हैं. जनसंवाद के जरिये दिल्ली के लोगों की कूड़े से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की जाती है और फिर उनके समाधान पर बात की जाती है. इस दौरान लोगों से राय ली जाती है कि किस प्रकार दिल्ली को और बेहतर राज्य बनाया जा सकता है.


आप एमसीडी में जीती तो 10 गारंटी पर होगा काम


बता दें कि अरविंद केजरीवाल की 10 गारंटी अभियान के तहत उम्मीदवार पहले तो लोगों को इन 10 गारंटी के बारे में बताएंगे. जिससे वह अपने राज्य की समस्याओं और अरविंद केजरीवाल की ओर से उनके समाधानों को अच्छे से समझ सकें. आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्ली को बेहतर राज्य बनाने के लिए एमसीडी में एक बेहतर सरकार का होना जरूरी है और अरविंद केजरीवाल ने 10 गारंटी के साथ इसकी पूरी तैयारी कर ली है. एमसीडी चुनाव जीतने के बाद दिल्लीवासी सभी 10 गारंटियों का लाभ उठा सकते हैं.


ये हैं केजरीवाल की 10 गारंटियां



  • दिल्ली को सुंदर बनाया जाएगा.

  • तीनों कूड़े के पहाड़ों को खत्म कर एमसीडी को भष्ट्राचार मुक्त किया जाएगा.

  • पार्किंग की समस्याओं से दिल्ली वालों को मुक्ति दिलाई जाएगी.

  • आवारा पशुओं से दिल्ली को मुक्ति मिलेगी.

  • नगर निगम की गलियों को सही किया जाएगा.

  • नगर निगम स्कूल और अस्पताल ठीक किए जाएंगे.

  • नगर निगम के सारे पार्कों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा.

  • सारे कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा.

  • व्यापारियों के लिए लाइसेंस की प्रक्रिया को आसान बनाया जाएगा.

  • रेहड़ी-पटरी वालों के लिए वेंडिंग जोन बनाया जाएगा.


वॉर्ड दफ्तर में क्या होगा?


आम आदमी पार्टी ने सभी 250 वॉर्ड में पार्टी दफ्तरों की शुरुआत एक खास मकसद से की है. एक तो सभी उम्मीदवार चुनावी गतिविधियों कों इन्हीं दफ्तरों से संचालित करेंगे. इसके अलावा उम्मीदवार चुनाव के सारे काम अपने-अपने वॉर्ड के पार्टी दफ्तर से ही करवाएगी, जिससे कोई काम बाधित न हो. उम्मीदवार अपनी तैयारी की प्लानिंग भी वहीं से करेंगे. आम आदमी पार्टी के विधायक और एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने बड़े स्तर पर जमीनी गतिविधियों को अंजाम देना शुरू कर दिया है. इसी के तहत आज से वॉर्ड स्तर पर पदयात्रा की शुरुआत की गई है. पदयात्रा के पहले दिन ही आम आदमी पार्टी को स्थानीय लोगों का भरपूर समर्थन मिला. अब से हर बूथ क्षेत्र में हर दिन पदयात्रा की जाएगी और स्थानीय लोगों से मिलने और वोट मांगने का काम किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


Rajiv Gandhi Assassination Case: केंद्र ने सभी दोषियों की रिहाई के खिलाफ SC में दाखिल की याचिका, कहा- हमारा पक्ष नहीं सुना गया