Lok Sabha Elections 2024: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने फिर साफ किया कि वह किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करने वाली हैं. शनिवार को मायावती ने बताया कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी. उन्होंने इस दौरान चुनावी गठबंधन या तीसरा मोर्चा आदि बनाने की बात को अफवाहों और फर्जी खबर करार दिया. 

मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, "बसपा देश में लोकसभा का आम चुनाव अपने बलबूते पर पूरी तैयारी और दमदारी के साथ लड़ रही है. ऐसे में चुनावी गठबंधन या तीसरा मोर्चा आदि बनाने की अफवाह फर्जी खबरों के अलावा कुछ नहीं है. मीडिया ऐसी शरारतपूर्ण खबरें देकर विश्वसनीयता न खोए लोग भी सावधान रहें."

मायावती का अकेले चुनाव का फैसला 'अटल'

बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा, "खासकर उत्तर प्रदेश में बसपा के मजबूती के साथ अकेले चुनाव लड़ने के कारण विरोधी लोग काफी बेचैन लगते हैं. इसलिए ये आए दिन तरह-तरह की अफवाहें फैलाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास करते रहते हैं लेकिन बहुजन समाज के हित में बसपा का अकेले चुनाव लड़ने का फैसला अटल है."

बीजेपी इस बार के चुनाव अकेले 370 सीट जीतने का दावा कर रही है और एनडीए को 400 पार करने की बात चल रही है. ऐसे में बीजेपी पूरी ताकत के साथ लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने की तैयारी में है. दूसरी तरफ INDIA गठबंधन बनाकर विपक्षी दल एक हुए हैं लेकिन मायावती ने इस गठबंधन से किनारा कस लिया है. 

बीजेपी कांग्रेस की आई पहली सूची

सपा और कांग्रेस लगातार प्रयास कर रही है कि बसपा INDIA गठबंधन के साथ आ जाए लेकिन ऐसा होना अब मुश्किल दिख रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि बीजेपी और कांग्रेस दोनों प्रमुख दलों ने लोकसभा चुनाव के लिए पहली सूची जारी कर दी है. बीजेपी ने 195 और कांग्रेस ने 39 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. इधर मायावती बार-बार स्पष्ट कर रही हैं कि उनकी पार्टी किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी.

यह भी पढ़ेंः Congress Candidates List 2024: कांग्रेस ने जारी की पहली कैंडिडेट लिस्ट, राहुल गांधी का वायनाड से नाम फाइनल, सामने आए ये बड़े नाम